15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां चली थी गोलियां वहां आज फिर से हो रहा मतदान

11 मतदान केंद्रों पर शून्य हो गया था मतदान

less than 1 minute read
Google source verification
Panchayat Election

Panchayat Election

भोपाल. मध्यप्रदेश मेंं वैसे तो पहले चरण का मतदान शनिवार यानी २५ जून को हो गया है, लेकिन मतदान के दौरान कई जिलों में हंगामा हुआ, जिसके चलते कहीं गोलियां चली, तो कहीं मतपेटियां लूटी, तो कहीं मतदान करा रहे कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की गई, इस कारण उन स्थानों पर फिर से मतदान कराया जा रहा है, सोमवार को सुबह से मतदान शुरू हो गया है।


11 मतदान केंद्रों पर शून्य हो गया था मतदान
पहले चरण के मतदान के दौरान हुए हंगामें के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में करीब 10 जिलों के 11 मतदान केंद्रों पर मतदान शून्य घोषित कर दिया था, उन 11 स्थानों पर सोमवार सुबह से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर ३ बजे तक चलेगा।

यहां होगा मतदान
इस प्रकार आज ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव मतदान केंद्र 138, राजगढ़ जिले की ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा मतदान केंद्र 22 रामपुरिया में सभी पदों (पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य), भिंड जिले की जनपद पंचायत रौन मतदान केंद्र 52 में सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य, निवाड़ी जनपद पंचायत के मतदान केंद्र 80 विनवारा में सभी पदों और सीधी जिले की जनपद पंचायत सिहावल के मतदान केंद्र 330 एवं 257 में जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है।

यह भी पढ़ें : चंद रुपयों की नौकरी में महिला पुलिसवाली की लग्जरी लाइफ, 60 लाख के बंगले में रहती है मेडम, पुलिस खंगाल रही रिकार्ड

बरोदी और हतलई में शांतिपूर्ण मतदान
दतिया जिले के ग्राम बरोदी और हतलई में शांति पूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। दोनों ही गांवों में शनिवार को मतदान के दौरान मतपेटी लूटने तथा ग्राम बरोदी में गोली चलने की घटना हुई थी, इसके बाद यहां फिर से मतदान हो रहा है।