
AC coach
भोपाल। यदि आपने एसी थ्री कोच में वेटिंग टिकट बुक करवाया है और चार्ट बनने पर टिकट एसी इकोनॉमी कोच में एडजस्ट हो जाता है तो आपको रिफंड मिल सकता है। यह सुविधा उन यात्रियों को दी जा रही है जो बुकिंग कराते वक्त ऑटो अपग्रेड ऑप्शन ले रहे हैं। ऑप्शन नहीं लेने वाले यात्रियों को काउंटर पर जाकर दोबारा रिफंड फार्म या आवेदन देना होगा। रेलवे का दावा है कि इसके विपरीत यदि आपका स्लीपर या एसी इकोनॉमी का टिकट सामान्य एसी कोच में एडजस्ट किया जाता है तो आपसे कोई किराया नहीं वसूला जाएगा। जानकारी के अभाव में बीते दस दिन से कई यात्री परेशान हो रहे थे जिसके बाद रेलवे ने सर्कुलर जारी कर स्थिति स्पष्ट की है।
5-6% खाते में पहुंचेगा
इस नई व्यवस्था के बाद रेलवे यात्रियों का 5-6 प्रतिशत किराया भी वापस लौटाएगा। डिजिटल पेमेंट या फिर ई टिकट बनवाया है तो बची राशि उनके खाते में पहुंचेगी। जिन यात्रियों ने कैश देकर टिकट लिया है, वह डेस्टिनेशन से बची राशि ले सकते हैं। बता दें कि थर्ड एसी में 72 सीट होती हैं वहीं एसी थर्ड इकोनॉमी कोच में 80 होती हैं। किराए में करीब 5-6 प्रतिशत का अंतर होता है।
एसी थर्ड: वेटिंग क्लीयर करने की सुविधा
एसी थर्ड का कंफर्म टिकट नहीं मिलने या वेटिंग क्लीयर नहीं होने पर एसी इकोनॉमी कोच में इन्हें एडजस्ट किया जा रहा है। ट्रेन में ’एम’ श्रेणी के नंबर जैसे (एम1, एम2, एम3) के नाम से ये कोच पहचाने जाएंगे। भोपाल रेल मंडल की तीन ट्रेनों में एसी इकोनॉमी कोच जोड़े हैं। इनमें रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्स., रानी कमलापति-रीवा एक्स. और भोपाल-जयपुर एक्स.शामिल है।
अरुण शर्मा, सीनियर डीसीएम का चलता है कि सामान्य एसी टिकट यदि एसी इकॉनोमी कोच में एडजस्ट हो रहा है तो इसका डिफरेंस डेस्टिनेशन पर पहुंचने पर यात्री के खाते में आइआरसीटीसी के माध्यम से जमा करवाया जा रहा है।
Published on:
30 Jun 2023 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
