13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामान लेने जा रहा था युवक को बीच सड़क पर आयी 2 बार हिचकी, मौत

हार्ट पैशेंट था मृतक, दो बार हार्ट अटैक आने के बाद हो चुकी थी बायपास सर्जरी।

2 min read
Google source verification
रहस्य : बेंगलूरु में कोरोना से  मौत, किसी को पता नहीं संक्रमण का स्रोत

सामान लेने जा रहा था युवक को बीच सड़क पर आयी 2 बार हिचकी, मौत

भोपाल। लॉक डाउन के बाद से बंद चाय-नाश्ते की दुकान खोलने की तैयारी कर रहे एक युवक की अचानक हिचकी आने के बाद मौत हो गई। युवक रविवार दोपहर अपने दोस्त के साथ टू व्हीलर से मण्डीदिप सामान खरीदने जा रहा था। तभी मुख्य मार्ग पर उसे दो बार हिचकी आयी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

चाय-नाश्ते की दुकान चलाते थे

एएसआई सूर्यनाथ यादव ने बताया कि 42 वर्र्षीय दीपक पिता गुलाब राठौर 12 दफ्तर जवाहर चौक, स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास रहते थे। दीपक जवाहर चौक के पास चाय-नाश्ते की दुकान चलाते थे। लॉक डाउन के बाद से ही उनका काम धंधा बंद था। वे दोबारा दुकान शुरू करने के लिए अपने साथी हरीश के साथ रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मोपेड से चाय की पत्ती समेत अन्य सामान खरीदने मण्डीदिप जा रहे थे। गाड़ी दीपक चला रहे थे। जैसे ही वे हबीबगंज अण्डर ब्रिज चढ़ाई चढ़े, तभी अचानक उन्हें हिचकी आयी और उन्होंने गाड़ी की स्पीड कम कर दी। कुछ सैकंड बाद ही युवक को फिर से हिचकी आयी और वे पीछे बैठे हरीश के उपर गिर पड़े।

युवक को चेक कर मृत घोषित कर दिया
किसी प्रकार हरीश ने गाड़ी कंट्रोल की, तभी वहां से पास ही स्थित एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस गुजर रही थी। हरीश ने एंबुलेंस को रूकवाया और दीपक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने दीपक को जेपी अस्पताल रैफर कर दिया। जेपी में डॉक्टरों ने युवक को चेक कर मृत घोषित कर दिया।


अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए हमीदिया भिजवा दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपक हार्ट पैशेंट थे और उनके इलाज भी चल रहा था। दो बार हार्ट अटैक आने के बाद उनकी बायपास सर्जरी भी हुई थी।


पुलिस का कहना है कि संभवत: युवक की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। हालांकि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।