
आज 32 टंकियों से शाम को सप्लाई बंद, फिर मेन पाइप फूटा... फिल्टर प्लांट 8 घंटे तक रहेगा शटडाउन(photo-patrika)
Water supply: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वॉटर सप्लाई करने वाले कोलार वॉटर सप्लाई प्लांट में मेंटनेंस के चलते शुक्रवार को 70 से ज्यादा इलाकों में आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसका सबसे ज्यादा असर अरेरा कॉलोनी, हमीदिया रोड, तुलसी नगर, शिवाजी नगर समेत 70 इलाकों पर पड़ेगा।
बरखेड़ीकलां, डीआरपी लाइन, नया सबरी नगर, नया बसेरा, एजी कॉलोनी, राजीव नगर बस्ती, पंपापुर, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, ई-6 अरेरा कॉलोनी, जनता क्वार्टर, बैंक कॉलोनी, नुपुरकुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कॉलोनी, एमआईजी-एलआईजी, वार्ड 49 मल्टी, अंसल प्रधान, दानापानी, फॉरच्यून शालीमार, आरिफ नगर, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा।
न्यू आरिफ नगर, नुजहत आफता, रेशम केंद्र, राम मंदिर, हमीदिया रोड, संगम टॉकीज, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक्स, खजूर वाली गली, शांतिनगर, इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज क्षेत्र, पिंजुमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभानगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, इब्राहिमपुरा, मालवाड़ी रोड।
कोतवाली रोड, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, मंगलवारा, इतवारा, आजाद मार्केट, इस्लामपुरा, कंजरपुरा, तलैया थाना, बुधवारा, वहीदिया स्कूल, पठार वाली गली, नूर महल रोड, बलाईपुरा, बढ़ाईपुरा, अमर बस्ती, पायगा नूर महल, चौकी इमामवाड़ा, हवा महल रोड, शास्त्री नगर, 228 क्वार्टर न्यू ओल्ड, सुनहरी बाग क्षेत्र, 12 दफ्तर की झुग्गियां, न्यू एमएलए क्वार्टर और आसपास।
राजधानी के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में शुक्रवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते यह शटडाउन किया जा रहा है।
Published on:
06 Dec 2024 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
