
Business Woman
भोपाल। एक महिला के रूप में सफल लीडर और प्रोफेशनल बनने के लिए आपको कई तरह की परिस्थितियों से तालमेल बैठाना होगा। ऐसे में आपका उत्साह से भरपूर रहना भी जरूरी है। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करते हुए आपको कॅरियर संबंधी कुछ बाउंडरीज भी तय करनी होगी, जैसे जब आप अपनी जॉब या बिजनेस में रहें तो उस समय आपका दिमाग पूरी तरह से प्रोफेशनल गोल्स पर फोकस रहे। इसी तरह जब आप अपने परिवार के साथ रहें तो वर्किंग लाइफ से पूरी तरह से अलग हो जाएं। शहर की कांउसलर शबनम खान बताती है कि अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें। विफलता मिलने पर अपना हौसला कमजोर न होने दें। इस तरह छोटी-छोटी परंतु महत्त्वपूर्ण बातों पर ध्यान देकर आप कॅरियर की ऊंचाइयों को छू सकती हैं।
आपका लक्ष्य क्या है
यदि आप में उत्साह और जुनून की कमी है तो सफलता मिलना भी उतना ही कठिन हो जाएगा। हालांकि लोग इस बात के महत्त्व को समझते हैं, फिर भी वे अपने ऊपर लागू नहीं कर पाते। इसलिए सफल महिला बनने के लिए आप हर काम को पूरे उत्साह से करें। जिस भी काम को हाथ में लें, उसके उद्देश्यों को समझना भी उतना ही जरूरी है। अपनी बिजनेस स्किल को डवलप कर क्रिएटिव तरीके से कुछ नया सोचें।
जरूरी है आपकी उपस्थिति
सफल बिजनेस वुमन बनने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप हर समय अपने कंम्यूटर या अन्य कामों की देख-रेख में ही समय व्यतीत करें। इसलिए बिजनेस में आपका शारीरिक रूप से उपस्थित होना ही काफी नहीं है, बल्कि आपको मानसिक रूप से भी अवेयर रहना होगा। लोगों से मिलने वाले फीडबैक पर ध्यान दें। इस तरह आपके दिमाग में नकारात्मक विचार नहीं आएंगे और आप अपने कार्य में बेहतर सुधार भी कर सकती हैं।
पहले से तैयारी रखें
रोजमर्रा के काम निपटाने के लिए आप जिस तरह से मेहनत करती हैं, उसी तरह से गोल्स को अचीव करने के लिए भी पूरी तैयारी करें। बहुत से लोगों को लगता है, वे अपने काम में स्किल्ड हैं एवं आसानी से उसे निपटा सकते हैं लेकिन ये अति आत्मविश्वास ही कई बार विफलता का कारण बन जाता है। इसलिए अपने दिन की शुरुआत होने के साथ ही अपने वर्क संबंधी रोजाना के कार्यों की एक लिस्ट तैयार कर लें। आपकी यह १० मिनट की एक्टिविटी पूरे दिन आपको रिलैक्स रखेगी। काम के दौरान बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक भी लेती रहें। अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए नेटवर्किंग पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। ज्यादा से ज्यादा नेटवर्किंग इवेंट में भाग लें। इससे लोगों को आपके हुनर का भी पता चलेगा।
अपनी पावर को पहचानें
यदि आपने कोई बिजनेस शुरू किया है तो आपको प्रोफेशनल एटीट्यूड पर भी ध्यान देना होगा। इसलिए एक महिला के रूप में आपको अपनी ताकत पहचाननी होगी। अपनी क्षमता एवं कौशल का भरपूर उपयोग करें। आपका आत्मविश्वास स्ट्रॉन्ग होगा तो आप निर्णय लेने में भी पीछे नहीं रहेंगी। दरअसल, सफल लोगों में शामिल होने के लिए पर्सनल, प्रोफेशनल एवं आर्गेनाइजेशनल स्ट्रॉन्गनेस जरूरी है।
हमेशा पॉजिटिव रहें
अपनी भावनाओं को कंट्रोल रखते हुए आपको पॉजिटिविटी पर ध्यान देना चाहिए। आपका नजरिया सकारात्मक होगा तो आप परिस्थितियों को नियंत्रित कर सकती हैं। कॅरियर में ही नहीं, पर्सनल लाइफ के गोल्स को अचीव करने के लिए आपका सकारात्मक नजरिया होना चाहिए। इस तरह आप डिप्रेशन और तनाव में भी नहीं रहेंगी। यदि आप पॉजिटिव रहेंगी तो आपकी टीम भी मोटिवेटेड रहेगी।
Published on:
22 May 2018 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
