
भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है। ज्यादातर जिलों में नदी-नाले उफान पर है। इस बीच, मौसम विभाग ने एक बार कुछ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से वो जिले भी हैं, जहां आफत की बाढ़ पहले ही आई हुई है। गौरतलब है कि पहले ही कई जिलों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है, इस बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है, बारिश भी इतनी आ रही है कि नदी-नाले उफान पर है, वहीं लगभग सभी जलाशय भर गए हैं और उनका पानी छोड़ा जा रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में मानसून प्रबल रहा और सभी संभागों के जिलों में बारिश का दौर जारी है।
यहां-यहां हुई बारिश
प्रदेश के चौरई में 41, परासिया में 33, हर्रई में 31, उमरेह में 30, मोहखेड़ा में 29, अमरवाड़ा में 27, छिंदवाड़ा, सोहागपुर में 24, पचमढ़ी में 23, टिमरनी में 22, सिवनी, होशंगाबाद, सौसर में 21, जुन्नारदेव, बिछुआ में 20, नरसिंहपुर, करेली, सिवनी मालवा, शाहपुर में 19, इटारसी, बनखेड़ी, घोड़ाडोंगरी, गौहरगंज में 18, चांद, तामिया, बाबई, मुलताई, डोलरिया, बैतूल में 17 सेमी बारिश दर्ज की गई।
6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में पिछले माह बारिश नहीं होने से परेशान लोग अब अत्यधिक बारिश से परेशान होने लगे हैं। मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अगले 24 घंटों के दौरान 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है, साथ ही इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली चमकने या बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।
20 जिलों के लिए आरेंज अलर्ट
मौसम विभाग (imd) ने 20 जिलों के लिए आरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इन बीस जिलों के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि यहां अति भारी बारिश तथा गरज-चमक के साथ बिजली चमकने या गिरनी की आशंका है। जिन जिलों में अति भारी बारिश होगी, उनमें होशंगाबाद संभाग के जिलों, भोपाल, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, दमोह, सागर, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नीमच और मंदसौर शामिल हैं।
चार जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि इन चार जिलों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है, इसके अलावा बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। यह जिले हैं गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुरकलां।
Published on:
29 Aug 2020 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
