26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : आने वाले 3 दिन तक प्रचंड आंधी-बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी

- 23 साल में पहली बार अप्रेल में करवट बदल रहा मौसम- अप्रेल में प्रदेश में अब तक 29.4 मिमी बारिश, राजधानी में 3 घंटे में 8 डिग्री गिरा पारा-भोपाल में बदला मौसम का मिजाज....

2 min read
Google source verification
new_project.jpg

weather alert

भोपाल। प्रदेश में इस बार अप्रेल में मौसम पहेली बन गया है। आमतौर पर अप्रेल के आखिरी सप्ताह में पूरे प्रदेश में प्रचंड गर्मी के साथ लू का दौर शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार अभी तक लू के हालात नहीं बने हैं। पिछले 23 साल में ऐसी स्थिति पहली बार बनी है।

पश्चिमी मध्यप्रदेश में बीते दिन अचानक मौसम बदल गया। दोपहर तक तेज गर्मी थी, कुछ देर में बादल घिर आए। भोपाल और उसके आसपास के जिले रायसेन, राजगढ़, शाजापुर में बारिश हुई। इस दौरान कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। भोपाल में बारिश के बाद 3 घंटे में ही पारा 8 डिग्री गिर गया। शाम को 5:30 बजे तापमान 28 डिग्री था, जबकि रात्रि 8:30 बजे यह 20.6 डिग्री पर पहुंच गया। आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत हो गई। इस बार अप्रेल में पूरे प्रदेश में अब तक 29.4 मिमी बारिश हो चुकी है।

पिछले साल मार्च और इस बार अप्रेल में चली लू

प्रदेश में पिछले दो सालों की बात की जाए तो कई हिस्सों में मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रेल में लू के हालात बने थे। खरगोन, खंडवा, खजुराहो में पिछले सालों में मार्च, अप्रेल में लगातार लू की स्थिति बनी थी। इस बार अब तक इस तरह की स्थिति दिखाई नहीं दी है। खजुराहो में सिर्फ एक बार तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंचा है। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहे हैं। गुना में दोपहर बाद तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। आरोन के भी कई गांवों में भी ओले गिरने की सूचना है। अशोकनगर में लगभग 10 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे।

यहां पर बारिश, आंधी और ओले गिरने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुरकलां, मुरैना, गुना, अशोकनगर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास और आगर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है।

रीवा, भोपाल संभाग के साथ ही धार, इंदौर, खरगोन, निवाड़ी, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, उज्जैन, पन्ना, रतलाम, शहडोल, टीकमगढ़, शाजापुर, बालाघाट, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, छतरपुर, आगर और कटनी में गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। नर्मदापुरम के संभाग के जिलों के साथ खंडवा, बुरहानपुर, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, सागर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि भी हो सकती है।