11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अचानक बदला मौसम, एमपी के 8 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
yellow alert

अचानक बदला मौसम, एमपी के 8 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश के मौसम में आ रहे उतार चढ़ाव के बीच एक बार फिर बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग की ओर से इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें रतलाम, मंदसौर, आगर, नीमच, ग्वालियर, भिंड और श्योपुर जेसे जिले शामिल हैं।

मानसून की बिदाई के बावजूद मौसम में अचानक हुए इस परिवर्तन ने इन जिलों के किसानों को चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते इन 8 जिलों में कहीं कहीं गरज चमक और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ चंबल संभाग के कुछ जिलों और सीहोर, नर्मदापुरम, राजगढ़, इंदौर जिले में भी कहीं कहीं बारिश हो सकती है। हालांकि, इनके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

यह भी पढ़ें- महादेव ऑनलाईन एप का मास्टरमाइंड मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, दुबई से चला रहा था ठगी का कारोबार


किसानों को सलाह

सोमवार के साथ ही मंगलवार को भी इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश के कुछ जिलों में देखा जा सकता है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से किसानों को अपनी कटी हुई फसलों को सुरक्षित करने की सलाह दी गई है। ये भी कहा गया है कि, हाकने और बुआई को भी किसान दो से तीन दिन तक टाल दें।