
Weather forecast (सोर्स: पत्रिका)
MP Weather: आमतौर पर भीषण गर्मी का अहसास कराने वाला मई माह इस बार गर्मी से राहत भरा बीता है। लगातार बारिश, आंधी के कारण तेज गर्मी से राहत मिली है। पूरे माह में सिर्फ 6 बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा है। इसके पहले वर्ष 2000 में भी इस तरह की स्थिति बनी थी, तब मई माह में 8 दिन तापमान 40 डिग्री से अधिक थे।
आज से मानसूनी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस बार मानसून से भी अच्छी उम्मीदें जताई जा रही हैं। पिछले सीजन में भी शहर में सामान्य से 533.7 मिमी अधिक बारिश हुई थी।
एमपी के भोपाल शहर में पिछले सालों की स्थिति देखे तो कई बार मई में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा है, लेकिन इस बार पूरे माह में सिर्फ 6 दिन तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा है, उसमें भी एक दिन तापमान 42.5 डिग्री पर पहुंचा था। इसी प्रकार इस बार प्री-मानसून सीजन में शहर में 27 मिमी बारिश हुई है, जो लगभग सामान्य है।
राजधानी में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा। धूप खिली रही और उमस से लोग बेहाल रहे। शहर का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। अगले तीन चार दिन तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।
इस बार भोपाल समेत प्रदेश में 104 फीसदी के आसपास बारिश का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान विभाग ने दिया है। शुरुआत के दो हफ्ते में बारिश में कमी रह सकती है, क्योंकि फिलहाल बहुत ज्यादा मजबूत सिस्टम नहीं है, लेकिन 13-17 जून से मानसून की दस्तक के साथ बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है।
Published on:
01 Jun 2025 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
