21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 28 और 29 जनवरी को इन जिलों में हो सकती है बारिश

जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम....

2 min read
Google source verification
02.png

Weather Forecast

भोपाल। मध्यप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड ( Cold Weather ) के बाद दो दिन से रात के तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। शहर में हवाओं का रुख ( weather alert ) उत्तरी होते ही शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रीवा, उमरिया, नौगांव और रायसेन में दर्ज किया गया। हालांकि शुक्रवार को मध्‍य प्रदेश में अनेक जिलों में जहां सुबह से दोपहर तक तेज धूप खिली रही वहीं कई जगह ठंडी हवाओं की वजह से भी जन जीवन पर असर पड़ा। जिससे लोगों को ठंड का अहसास ( heavy cold alert ) हो रहा है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक मौसम पूरी तरह से साथ रहेगा। शनिवार को लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। साथ ही हवा का रुख लगातार उत्तरी बना हुआ है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई होगी लेकिन तेज घूप के कारण ठंड से राहत रहेगी।

27 और 28 जनवरी को हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान पर है, जिसके 27 जनवरी को उत्तर भारत में दाखिल होने की संभावना है। इससे हवाओं का रुख बदलने से बादल छाने लगेंगे। जिसके कारण 28 से 30 जनवरी तक प्रदेश के कई कई जिलों ( मण्डला, उज्जैन, सागर) में गरज-चमक के साथ बरसात होने की भी संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान पर दिखाई दे रहा है जो 24 जनवरी तक पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर देगा। अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। असम में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिणी तटीय तमिलनाडु में एक-दो स्थानों में छिटपुट बारिश होने की आशंका है।