
Weather News Alert
भोपाल। आज से नौतपा शुरू हो गए हैं, जो 2 जून तक जारी रहेगा। मौसम विभाग और ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस बार नौतपा गलने की संभावना है। यानी कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि होगी। हालांकि मौसम के इस बदलाव के बाद भी तापमान 40 डिग्री के आसपास बने रहने की भविष्यवाणी की जा रही है। वहीं ज्योतिषाचार्य का कहना भी है कि 25 मई से 8 जून तक सूर्य का रोहिणी में प्रवेश काल रहेगा।
इस कारण आने वाले समय में तपन और बढ़ने की संभावना है। वहीं रोहिणी के आरंभ में सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। रोहिणी के कालखंड में पहले 9 दिन नौतपा का कालखंड रहेगा। इस दौरान तापमान वृद्धि और कुछ स्थानों पर मौसम में बदलाव दिखाई देगा। पश्चिम उत्तर दिशा में बारिश होगी। हालांकि रोहिणी के दौरान होने वाली वर्षा का अच्छा लाभ मिलता है।
प्रदेश में नौतपा नहीं तपने के संकेत
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इस बार नौतपा ज्यादा नहीं तपाएगा। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलेगी।
कई सारे सिस्टम सक्रिय
बता दें कि प्रदेश में नौतपा की शुरुआत आंधी-बारिश से हुई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से अगले 5 से 6 दिन बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय है और दक्षिण उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल तक द्रोणिका जा रही है। इसके अलावा दक्षिणी पश्चिम मप्र से विदर्भ होते हुए दक्षिण कर्नाटक तक एक अन्य द्रोणिका जा रही है, जिसके कारण अरब सागर से नमी आ रही है और बारिश हो रही है।वही शुक्रवार 26 मई को भी जम्मू-कश्मीर में एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना बनी है, ऐसे में 31 मई तक मौसम में गर्मी नहीं बढ़ेगी और मई के आखिरी दिनों तक मौसम के यूहीं बने रहने की संभावना है।
Published on:
25 May 2023 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
