30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज गर्मी से रहेगी राहत, कल से फिर बढ़ेगा तापमान

नमी के कारण रविवार को भोपाल में हुई बूंदाबांदी, मंगलवार से बदलेगा हवा का पैटर्न

2 min read
Google source verification
Weather News in Madhya Pradesh

Weather News in Madhya Pradesh

भोपाल. तीन दिन से राजधानी के तापमान में चल रही गिरावट सोमवार को भी जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी सहित प्रदेश में अभी नमी बनी हुई है। ऐसे में रविवार-सोमवार की रात बादल छाएंगे। दिन में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी। हालांकि 7-8 मई से हवा के पैटर्न में बदलाव आ सकता है। इसके बाद अधिकतम तापमान में दोबारा बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। ऐसे में 9-10 मई से लू की स्थिति बन सकती है।

मौसम विशेषज्ञ एसके नायक के अनुसार, अगले दो से तीन दिन में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान क्षेत्र में शुष्क और गर्म पश्चिम हवाएं चलने की संभावना है। दक्षिणी राजस्थान और आसपास के गुजरात पर चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इस सिस्टम से नागालैंड तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। साथ ही औसत समुद्र तल से 1.5 एवं 2.1 किमी के बीच एक विपरीत हवा का ऊपरी चक्रवात संचरण गुजरात, दक्षिण गुजरात तट आसपास के अरब सागर पर बना है।

मौसम विज्ञान केंद्र में दर्ज आंकड़ों के अनुसार रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य के बराबर था। शनिवार की तुलना में इसमें 2.2 डिगी की गिरावट दर्ज की गई।

आगे ऐसा रहेगा तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, आगामी 11 मई को भोपाल और ग्वालियर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, जबलपुर में पारा 44 डिग्री के आंकड़े को भी छू सकता है। हालांकि इंदौर में कुछ राहत रहने का पूर्वानुमान है।

मौसमी बीमारियों का प्रकोप

इधर, तापमान के इस उतार-चढ़ाव से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढऩे लगा है। अस्पताल में सर्दी-जुकाम, बुखार और सिर दर्द जैसी दिक्कतों को लेकर अस्पताल पहुंचे रहे लोगों को डॉक्टर खान-पान में नियंत्रण रखने के साथ अधिक पानी पीने की सलाह दे रहे हैं।