6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 शहरों में तापमान पांच डिग्री या नीचे, पचमढ़ी में एक डिग्री पर पहुंचा पारा

- पांच शहरों में तीव्र शीतलहर, 20 में शीतलहर

less than 1 minute read
Google source verification
Weather News- दो दिन बाद मिलेगी सर्दी से राहत, तापमान में होगी बढ़ोतरी

Weather News- दो दिन बाद मिलेगी सर्दी से राहत, तापमान में होगी बढ़ोतरी

भोपाल. पांच दिनों से जारी सर्दी का यह दौर इस सीजन सहित पिछले कई सालों का सबसे कड़ाके की ठंड का दौर बन गया है। प्रदेश भर में शुक्रवार को सर्दी अपने चरम पर पहुंच गई और 16 शहरों में तापमान पांच डिग्री या पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया। इस बीच पांच शहरों में तीव्र शीतलहर तो 20 शहरों में शीतलहर चली। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी का चरम आ चुका है, अब अगले 24 घंटों के बाद धीरे-धीरे बढ़त का टें्रड दिखना शुरू होगा।

भोपाल, बैतूल, खंडवा, रायसेन और रतलाम में तीव्र शीतलहर तो खरगौन, गुना, ग्वालियर, होशंगाबाद, राजगढ़, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मण्डला, नौगांव, रीवा, सागर, उमरिया और मलाजखंड में शीतलहर चली। इस दौरान प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन में तो तापमान एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

मौसम विशेषज्ञ एसके नायक का कहना है कि, अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव तो नहीं होगा, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे दो-तीन से चार-पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है। दो फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जिसकेअसर से उत्तर पश्चिम और मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस बढऩे की आशंका है। हालांकि विक्षोभ गुजरने के बाद चार फरवरी से एक बार फिर गिरावट आने की संभावना है।

सबसे कम तापमान
रायसेन- 3.5

मण्डला- 3.5
नौगांव-3.7

उमरिया- 3.8
रीवा- 4.0

ग्वालियर- 4.0
बैतूल- 4.2

उज्जैन- 4.0
गुना- 4.4

रीवा- 4.4
भोपाल- 5.0

तीन शहरों, खंडवा, मलाजखंड और बैतूल मेंतीव्र शीतल दिन रहा जबकि 13 शहरों में शीतल दिन दर्ज हुआ। विक्षोभ गुजरने के बाद चार फरवरी से एक बार फिर गिरावट आने की संभावना है।