
Weather
weather update : आमतौर पर मार्च के साथ ही गर्मी के सीजन की शुरुआत हो जाती है। मार्च में मौसम के ट्रेंड की बात करें तो इसमें तापमान बढ़ने लगता है और गर्मी का दौर शुरू हो जाता है। इसके साथ ही कई बार बारिश, आंधी का भी दौर रहता है। मार्च में रिकार्ड की बात करें तो 2021 में मार्च का महीना सबसे गर्म बीता था और मार्च के आखिरी में शहर में लू की स्थिति बनी थी। पिछले दस साल में मार्च माह में आठ बार बारिश हुई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मार्च में मिलाजुला ट्रेंड रहने का अनुमान है।
तीन साल पहले चली थी लू
मार्च माह में गर्मी सीजन की शुरुआत हो जाती है। पिछले दस सालों का ट्रेंड देखें तो महीने के आखिरी में तापमान 36 से 40 डिग्री के बीच रहा है। इसमें 30 मार्च 2021 को अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया था और शहर में लू के हालात बन गए थे। इसी प्रकार 2017, 2019 और 2022 में भी अधिकतम तापमान आखिरी सप्ताह में 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जिस हिसाब से मौसम का ट्रेंड दिख रहा है, आखिरी सप्ताह में तापमान 36 से 39 डिग्री पहुंच सकता है।
फिलहाल, तापमान में उतार-चढ़ाव
मौसम विज्ञानी का कहना है कि इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो अभी ईरान की ओर है। इसके कारण शुक्रवार से बादल छा सकते हैं, साथ ही हल्की बारिश की संभावना बन सकती है।
जारी किया गया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि मुरैना, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं कहीं तेज आंधी चलने, बिजली कड़कने और वज्रपात होने की संभावना है जिसे देखते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है शेष
संभाग के जिलों में मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा।
Updated on:
30 Oct 2024 04:39 pm
Published on:
01 Mar 2024 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
