30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तापमान पहुंचा 30 के पार, आसमान में छाए बादल, आज से फिर झमाझम

तीन दिन में 43 मिमी से ज्यादा बारिश हुई तो टूटेगा अगस्त में दो साल की बारिश का रेकॉर्ड

2 min read
Google source verification
तापमान पहुंचा 30 के पार, आसमान में छाए बादल, आज से फिर झमाझम

तापमान पहुंचा 30 के पार, आसमान में छाए बादल, आज से फिर झमाझम

भोपाल. राजधानी में बुधवार को बादल छाए रहे, लेकिन बीच-बीच में धूप की स्थिति बनती रही। इधर, शहर में अगस्त माह के दरमियान औसत कोटे से अधिक बारिश हो चुकी है। बाकी तीन दिनों में 43 मिमी से अधिक बारिश हुई तो अगस्त में बारिश का दो साल रेकॉर्ड टूट जाएगा। इसके पहले 2016 में अगस्त माह में 531.7 मिमी बारिश हुई थी। इस साल इस माह 28 अगस्त तक 488.6 मिमी हो चुकी है।

राजधानी में मंगलवार को तेज धूप खिली थी, जिसके कारण अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था। बुधवार को बादलों की आवाजाही के कारण तापमान में 2 डिग्री से अधिक की गिरावट आई है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 30.7 और न्यूनतम 23.3 डिग्री दर्ज किया गया था, जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 28.4 और न्यूनतम 23.2 डिग्री दर्ज किया गया था।

आज से फिर शुरू हो सकती है झमाझम

मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि राजधानी में गुरुवार को बौछारों की स्थिति बन सकती है। इस समय टर्फ गुना, सतना से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। इसी तरह ऊपरी हवा का चक्रवात बंगाल की खाड़ी में है, जो 29 को कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा। इससे बारिश की गतिविधियां शुक्रवार से बढऩे की संभावना है। इस समय पूर्वी-पश्चिमी हवाओं का मिलन भी हो रहा है।

आज इन क्षेत्रों में बिजली गुल


बिजली लाइनों के रखरखाव और निर्माण कार्य के चलते गुरुवार 29 अगस्त को शहर के कई क्षेत्रों में तीन से लेकर 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: सर्वधर्म ए-बी सेक्टर, दामखेड़ा, शालीमार पार्क गार्डन, विशाल मेगा मार्ट, क्लोरीन प्लांट, स्वर्ण जयंती पार्क, साईं हिल्स।


सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक: जनक पुरी, नारायण गुरु हाउसिंग सोसायटी, राज सम्राट कॉलोनी, श्रवणकांता होम्स, सागर लेक व्यू राजेन्द्र नगर, करारिया, हरसिद्ध कैंपस, द्वारका नगर, कृष्णा नगर।

सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक: विवेकानंद नगर, सोनिया विहार, अविनाश नगर, टेगौर नगर, ऋषिपुरम, शुभालय, आधारशिला वेस्ट ब्लॉक, अवंतिका एवेन्यू, साईं कॉलोनी, शुभालय ईशान, सूरज कुंज।

सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक: जनता कॉलोनी, मीरा नगर, ईश्वर नगर, न्यू बीडीए, इन्द्रा नगर, साईं बाबा नगर।


सुबह 9 से दोपहर डेढ़ बजे तक: तुलसी नगर, डायमंड प्लाजा, बीडीए रेसिडेंटल-कमर्शियल ब्लॉक, एमपीईबी ऑफिस सेकंड स्टॉप, तरुण मार्केट।


सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: निर्मय हॉस्पिटल, करतार टॉवर, कामधेनु कॉम्पलेक्स, ई-4, मेट्रो प्लाजा, मेट्रो वाल्क फेज -1 और बिट्टन मार्केट, तवा कॉम्प्लेक्स, परिजात कॉम्प्लेक्स 1 और 2, जियोलॉजिकल सर्वे कार्यालय।