21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather update : नया सिस्टम एक्टिव, कल दिखेगा असर, भयंकर बारिश का Alert

एक साथ कई सिस्टम एक्टिव होने से अब होगी मूसलाधार बारिश....

2 min read
Google source verification
mp_weather.jpg

,,

भोपाल. शुक्रवार को एक बार फिर नया सिस्टम सक्रिय होने से प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश का दौर शुरु होने वाला है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो मध्य यूपी के दक्षिण पार्ट में साइकोनिक सर्कुलेशन बना है और एक ट्रफ लाइन वेस्ट एमपी से गुजर रही है, जिससे प्रदेश में जारी बारिश का सिलसिला आने वाले दिनों में इसी तरह से चलता रहेगा। अगले दो-तीन दिन तक पश्चिमी मध्यप्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है।

एक साथ कई सिस्टम सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में इन दिनों एक साथ अलग अलग सिस्टम एक्टिव हैं। वर्तमान में मध्य उत्तरप्रदेश के दक्षिण भाग पर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ। वहां से एक द्रोणिका लाइन दक्षिण गुजरात तक आ रही है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी पर भी एक चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है, जो अगले तीन दिन में कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर आगे बढ़ेगा। इसके साथ ही 15-16 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनता दिख रहा है कि जिसका प्रभाव ग्वालियर चंबल अंचल में अच्छी बारिश के तौर पर दिखेगा। इंदौर में 18 से 20 जुलाई के बीच अच्छी बारिश की उम्मीद है।

इन जिलों में अलर्ट जारी
Orange alert (भारी से अतिभारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना)-मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक सिहोर, उज्जैन और बैतूल जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में 64.5 से 115.5 मिमी. तक बारिश होने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है।

Yellow Alert (भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना)-इसी तरह से जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, देवास, शाजापुर, मंदसौर और नीमच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।