2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में छतरपुर के बिजावर में आधा डिग्री के करीब पहुंचा न्यूनतम तापमान, प्रदेश का सबसे सर्द स्थान बना, कल से मिलेगी ठंड से राहत

सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट, आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर, कल से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार, खजुराहो, रीवा में 50 मीटर तो ग्वालियर में 150 मीटर विजिबिलिटी

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Jan 24, 2024

rajasthan_weather_news_today.jpg

मध्यप्रदेश में इन दिनों हिमालय से आ रही सर्द हवाओं के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। गुरुवार को छतरपुर का बिजावर देश में सबसे सर्द रहा। यहां न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसी प्रकार छह स्थानों पर न्यूनतम तापमान 0 से 5 डिग्री के बीच रहा, धूप खिलने के कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है और कोल्ड डे से राहत मिली है।

इन दिनों प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन उत्तरी सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में ठंडक है। पूरे प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच चल रहे हैं। उत्तरी मप्र के कुछ क्षेत्रों में कोहरे की िस्थति दिखाई दे रही है। बुधवार को भी खजुराहो और रीवा में घना कोहरा रहा, यहां विजिबिलिटी मात्र 50 मीटर रही, वहीं ग्वालियर में 150 मीटर और दतिया में 200 मीटर रही।

कल से तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद
मौसम विभाग का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार से और एक 25 जनवरी से सक्रिय होने की संभावना है। इसके साथ ही इस समय पूर्वी विदर्भ और उप्र के आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रवात भी बना हुआ है। इसके कारण नमी आ रही है। शुक्रवार के बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है। इससे ठंड में राहत मिल सकेगी। हालांकि अभी तापमान में उतार-चढाव जारी रहेगा। अधिकतम तापमान में भी यही िस्थति बनी रहेगी। धूप तेज होने के साथ पारा चढ़ता जाएगा। बादल छाने पर गिर जाएगा ।

न्यूनतम तापमान कहां कितना

बिजावर छतरपुर 0.7
गिरवर शाजापुर 2.5

आवरी अशोक नगर 3.1
सीहोर 3.4

सतना 3.9