21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : 29 नवंबर की रात फिर आ रहा भयानक पश्चिमी विक्षोभ, 32 घंटें ओले के साथ होगी धुंआधार बारिश, ALERT जारी

-48 घंटे में महज 134 मिनट निकली धूप- बादलों की लुकाछिपी में हो गई कैद- 30 नवंबर के बाद फिर बारिश के आसार

2 min read
Google source verification
mpbreaking00057413.jpg

Weather Update

इंदौर। कहते है धूप शरीर के लिए जरूरी है और सर्दी के सीजन में इसका अपना महत्व है, लेकिन मौमस के अचानक बदलाव और मावठे के बीच धूप की अवधि लगातार कम हो रही है। बीते तीन दिनों के दौरान दो दिन रविवार और सोमवार को शहर में धूप की अवधि महज 134 मिनट रही, यानि हर दिन सिर्फ 67 मिनट ही धूप निकली। हालांकि मंगलवार को थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन धूप की अवधि कम होने से सर्दी ने अपना दायरा बढ़ा लिया है।

दिन के समय भी तापमान में कमी के चलते ठंडक लगातार बढ़ रही है। लगातार छाए बादलों के कारण धूप दिन में कुछ समय के लिए ही निकल रही है। 27 नवंबर को सिर्फ 67 मिनट धूप निकली थी। इसके एक दिन पहले 26 नवंबर को भी लगभग यही स्थिति रही थी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को भी बादल छाए रहने से दिन अधिक समय के लिए धूप नहीं निकली। बादलों के कारण पूरे दिन ठंडक का अहसास हुआ।

पर्याप्त धूप से होती है विटामिन-डी की पूर्ति

डाक्टरों के अनुसार, व्यक्ति को पर्याप्त धूप की आवश्यकता होती है, क्योंकि शरीर को विटामिन-डी की पूर्ति सूरज की रोशनी से ही होती है। बादलों के कारण अगर कम धूप निकल रही है तो ऐसे में नवजात बच्चों को ठंड से बचाना जरूरी होता है। वहीं, सुबह की गुनगुनी धूप में भी लेकर बैठे। यह ध्यान रहे कि बच्चों को सर्द हवा से बचाना भी जरूरी है।

रात में 16.5 डिग्री तक आया तापमान

मंगलवार को दिन का तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया, जो सोमवार को रहे 20 डिग्री से 4 डिग्री अधिक रहा। वहीं, रात का तापमान 16.5 डिग्री दर्ज हुआ है, जो सोमवार को रहे 14.6 डिग्री से 1.9 डिग्री अधिक रहा। बादलों के कारण दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

बनेगा नया सिस्टम, 2 दिसंबर तक बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के के अनुसार, 30 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो रहा है। इसका असर 29 नवंबर की रात से ही होने की संभावना है। विभाग के अनुसार 30 नवंबर व 1 दिसंबर को कुछ जगह बिजली गिरने की संभावना भी है। 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक जिले सहित प्रदेश में बारिश भी हो सकती है। मंगलवार को 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। दिन में दो से तीन बार हवा कि दिशा में भी परिवर्तन रहा। आद्रता 82 प्रतिशत रही। वहीं दृष्यता 3000 मीटर थी। मौसम विभाग के अनुसार बादल छंटने के बाद कोहरे की स्थिति बनेगी।