19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदरक-नींबू से बना ड्रिंक चुटकियों में भगाएगा ये सारी प्रॉब्लम्स

आप मोटे हो गए है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है...

2 min read
Google source verification
 lemon ginger water

lemon ginger water

भोपाल। अगर आपको लगता है कि आप मोटे हो गए है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। घर पर ही आप अदरक-नींबू पानी का सेवन करके अपने फैट कम कर सकते हैं। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो पेट की चर्बी को घटाता है। ये पेय पदार्थ आवश्यक रूप से वजन कम करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। अदरक और नींबू को जब पेय पदार्थ के रूप में पीते हैं तो इसमें मौजूद पोषक तत्वों को हमारा शरीर आसानी से अवशोषित कर लेता है। इसके अलावा ये और भी बहुत सी परेशानियों को दूर करता है।

नींबू में विटामिन सी, बी6, पॉलीफेनॉल, टेरपीन,नैरिंगिन, हिस्पेरिडिन, पोटैशियम, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और फाइबर सहित कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जबकि अदरक में आवश्यक ऑयल, बिसाबोलिन, जिंजरोल आदि पोषक तत्व पाये जाते हैं। वजन घटाने के अलावा भी इस पेय को पीने के कई फायदे हैं। तो आइए जानते हैं कि अदरक-नींबू के फायदें...

मजबूत होता है इम्यून सिस्टम

अदरक-नींबू पानी का में विटामिन सी मौजूद होता है जो शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है। इम्यून सिस्टम मजबूत होने से हम स्वस्थ महसूस करते हैं और ज्यादा एक्टिव भी रहते हैं। अदरक-नींबू पानी में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है और यह बीमारी पैदा करने वाले फ्री रेडिकल और जीवाणुओं से लड़ने में सक्षम होता है।

स्किन को रखता है हेल्दी

खाना खाने के बाद यदि आप पेट दर्द महसूस करते हैं तो आपको तुरंत अदरक-नींबू पानी का सेवन करना चाहिए। अदरक पेट की परेशानी को दूर करने में मदद करता है। स्किन को हेल्दी रखने के लिए इस पेय का सेवन किया जाता है। इसमें विटामिन सी मौजूद होता है जो त्वचा को साफ और स्वस्थ रखता है।


दूर करता है माइग्रेन

अदरक स्वाद में कड़वा होता है जो शरीर को गर्म रखने में मदद करता है। इस पेय पदार्थ को सर्दियों में या देर दोपहर में पीना काफी लाभकारी होता है। अदरक-नींबू पानी पीने से माइग्रेन और सिरदर्द जल्दी दूर हो जाता है। इसलिए जब भी माइग्रेन की समस्या हो तो इस पेय पदार्थ को पीने की सलाह दी जाती है।

दूर करता है कैंसर

इस पेय पदार्थ में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कैंसर से हमारी सुरक्षा करता है। क्योंकि एंटीऑक्सीडेंट शरीर पर हमला करने वाली बीमारियों से मजबूती से लड़ता है और हमें सुरक्षा प्रदान करता है। अदरक का कड़वा स्वाद और नींबू का अनूठा स्वाद नशे की लत को कम करने में सहायक है। गले में बैक्टीरिया के कारण खांसी हो जाती है जिससे खुजली होने लगती है। इस पेय को पीने से खाँसी तुरंत दूर हो जाती है। इस पेय पदार्थ में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो कफ को दूर कर राहत प्रदान करता है।