
कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को अजीब बधाई, गृहमंत्री बोले- ईद में बच गया बकरा अब मुहर्रम में नाचेगा या नहीं
भोपाल. कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को पक्ष और विपक्ष की तरफ से लगातार बधाईयों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि, खड़गे जी को कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई। लेकिन इस बधाई संदेश के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लेकर तंज भी कसा है। कांग्रेस अध्यक्ष को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि, बकरा ईद में तो बच गया, अब मोहर्रम में कितना नाच पाएगा, ये देखते हैं। कांग्रेस में नाचने की तान और स्टेप माता श्री और बेटा श्री तय करते हैं। अब देखना होगा कि, मोहर्रम में ये कितना नाचते हैं।
इसी के साथ साथ डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश में चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' की तैयारियों को लेकर भी निशाना साधा है। उनका कहना है कि, कम से कम ये लोग राहुल गांधी के बहाने ही साथ बैठ रहे हैं, वरना अकसर कांग्रेसियों को साथ बैठा देखा नहीं जाता। कांग्रेसियों का एक साथ रहना बहुत मुश्किल है।
चुनाव प्रचार में आए खड़गे ने ही भोपाल में दिया था ये जवाब
आपको बता दें कि, पिछले दिनों मल्लिकार्जुन खड़गे राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने आए थे। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने जब पूछा कि, कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा आने वाले लोकसभा चुनावों में कौन होगा ? तब उन्होंने एक बेतुका से जवाब दिया था। इस सवाल का जवाब देते हुए खड़गे ने कहा था कि, 'पहले ये वाला आंतरिक चुनाव तो निपट जाए। हमारे यहां एक कहावत है कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम पर नाचेंगे।'
सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे लोग, अचानक ऊपर से टूटकर गिरा 11 केवी बिजली का तार, See Video
Published on:
20 Oct 2022 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
