16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aahar Anudan Yojana: लाड़ली बहना की तरह इस योजना में भी खाते में आएंगे 1500 रुपए, जानें कैसे करें आवेदन

Aahar Anudan Yojana : प्रदेश में महिलाओं के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पुरे देश में मशहूर है लेकिन इसके आलावा भी कुछ योजनाए है जो महिलाओं को आर्थिक लाभ देती है। इसमें आहार अनुदान योजना शामिल है इसके तहत विशेष अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए 1500 रूपए हर महीने दिए जाते है।

2 min read
Google source verification
aahar anudan yojna mp

MP Aahar Anudan Yojana: केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित करती रही हैं। ताकि समाज के पिछड़े और कमजोर वर्गों को आर्थिक सहायता देकर उनके जीवन स्तर को सुधारा जा सके। प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना देशभर में खासी लोकप्रिय हैं। लेकिन आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार की एक और योजना ऐसी है जो महिलाओं को आर्थिक रूप से लाभ दे रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना का नाम है 'आहार अनुदान योजना'। इसके तहत पौष्टिक भोजन के लिए 1500 रुपए की राशि हर महीने महिलाओं के खाते में भेजी जाती है। जानें किन महिलाओं को मिलता है इस योजना का लाभ और कैसे करें आवेदन...

मध्यप्रदेश आहार अनुदान योजना की शुरुआत 23 दिसंबर 2017 को की गई। इसका संचालन जनजातीय कार्य विभाग की ओर से किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने से पहले कई नियम और शर्तें हैं, यहां जानें क्या है पात्रता...

किन महिलाओं को मिलता है आहार अनुदान योजना का लाभ

मध्यप्रदेश में देश की सबसे ज्यादा जनजातियां निवास करती हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार एमपी में पूरे देश के कुल प्रतिशत का 21.1% ट्राइब्स आबादी मौजूद है। इन जनजातियों के बीच कुपोषण एक बड़ी समस्या है। कुपोषण बीमारी के निपटारे के उद्देश्य से आहार अनुदान योजना की शुरुआत की गई।

लेकिन इसका लाभ केवल विशिष्ट अनुसूचित जनजाति की महिलाएं ही ले सकती हैं। इनमें बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की महिलाओं को शामिल किया गया है।

आहार अनुदान योजना के लिए आवश्यक शर्तें

कैसे करें एप्लाई

आहार अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए जनजातीय कार्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/CMS पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए संबंधित विभागीय जिला अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग या अपने गांव के पटवारी और सरपंच की मदद ले सकते हैं।

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज