22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP assembly elections कांग्रेस के 100 नामों पर अंतिम चर्चा, जानिए कब जारी होगी पहली सूची

एमपी में विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है। इसमें पार्टी के 39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी। इधर कांग्रेस में भी टिकट के लिए मारामारी मची हुई है। कांग्रेस की पहली सूची में 100 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
congress_govt.png

पहली सूची में 100 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है

एमपी में विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है। इसमें पार्टी के 39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी। इधर कांग्रेस में भी टिकट के लिए मारामारी मची हुई है। कांग्रेस की पहली सूची में 100 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है। इन प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाने के लिए अंतिम चर्चा 2 सितंबर को होगी जबकि कांग्रेस की यह सूची माह के पहले पखवाड़े में जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर सर्वे के बाद 2 सितंबर से विचार होगा। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेन्द्र सिंह एक सितंबर की शाम को भोपाल पहुंचेंगे। वे यहां पांच दिन रहेंगे। दो से बैठकों का दौर शुरू होगा। कमेटी एक-एक सीट के लिए नामों पर विचार कर केंद्रीय समिति को भेजेगी। इन पर समिति विचार करेगी। राज्य की कमेटी उम्मीदवारों से चर्चा कर सूची को अंतिम रूप देगी।

प्रदेश कांग्रेस अपनी पहली सूची सितंबर के पहले पखवाड़े में जारी कर सकती है- कांग्रेस नेताओं के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अपनी पहली सूची सितंबर के पहले पखवाड़े में जारी कर सकती है। इसमें पार्टी के करीब 100 प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं।

गोटेगांव से निकली यह परिवर्तन यात्रा कुल 300 किमी की रही- इस बीच कांग्रेस की परिवर्तन विश्वास यात्रा का सोमवार को भोपाल में समापन हो गया। गोटेगांव से निकली यह परिवर्तन यात्रा कुल 300 किमी की रही। 13 दिनी इस परिवर्तन विश्वास यात्रा के समापन अवसर पर राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, विधायक पीसी शर्मा भी मौजूद थे।