15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्लीपर कोच के साथ चालू होगी नई दिल्ली खजुराहो वंदेभारत एक्सप्रेस

एमपी को जल्द ही एक और वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलनेवाली है। यह वंदेभारत एक्सप्रेस एमपी की पर्यटन नगरी खजुराहो से देश की राजधानी दिल्ली तक चलेगी। खास बात यह है कि प्रस्तावित नई दिल्ली खजुराहो वंदेभारत एक्सप्रेस स्लीपर कोच के साथ दौड़ेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
vnde25.png

नई दिल्ली खजुराहो वंदेभारत एक्सप्रेस

एमपी को जल्द ही एक और वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलनेवाली है। यह वंदेभारत एक्सप्रेस एमपी की पर्यटन नगरी खजुराहो से देश की राजधानी दिल्ली तक चलेगी। खास बात यह है कि प्रस्तावित नई दिल्ली खजुराहो वंदेभारत एक्सप्रेस स्लीपर कोच के साथ दौड़ेगी। देश में अभी चल रहीं सभी वंदे भारत ट्रेन में चेयरकार सीटें ही हैं पर खजुराहो वंदेभारत में स्लीपर कोच लगेंगे।

पिछले दिनों ग्वालियर में आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस ओर इशारा किया था। रेल मंत्री का कहना था कि खजुराहो से दिल्ली के बीच का करीब 600 किमी का सफर है। चेयरकार में केवल बैठे-बैठे इतनी दूरी का सफर करना सुविधाजनक नहीं रहेगा। यही कारण है कि इस रूट पर
स्लीपर कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की प्लानिंग की गई है।

मार्च तक आएंगे वंदेभारत के स्लीपर कोच
दरअसल वंदेभारत में लगे चेयरकार कोच से लंबी दूरी की यात्रा में यात्री परेशान हो रहे हैं। ऐसे में रेलवे ने लंबी दूरी की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर कोच लगाने की तैयारी चालू की है। वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए स्लीपर कोच मार्च 2024 तक तैयार हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद वंदेभारत में दस- दस रैक लगातार इनका ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल सफल होने के बाद ये ट्रेनें भी स्लीपर कोच के साथ ही चलेंगी।

रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे खजुराहो से निजामुद्दीन तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना बना रहा है। स्लीपर कोच बन जाने के बाद यह ट्रेन शुरु की जाएगी। शुरुआत में जिन 10 वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर लगाए जाएंगे उनमें खजुराहो से निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस भी प्रस्तावित है। ये ट्रेन मार्च 2024 में ट्रैक पर आ सकती है।