30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उफान पर आई नर्मदा, आज खोले जाएंगे बरगी बांध के गेट

बांध के 5 गेट खोलकर प्रति सेकंड निकाला जाएगा 325 घन मीटर पानी

2 min read
Google source verification
bargi_dam_jbp.png

बांध के 5 गेट खोलकर प्रति सेकंड निकाला जाएगा 325 घन मीटर पानी

भोपाल. एमपी में तेज बारिश के कारण अधिकांश बांध पानी से भर गए हैं। तवा और बरगी जैसे प्रमुख बांधों में भी खूब पानी भर गया है। लबालब हो जाने के बाद जहां कुछ बांधों के गेट खोल दिए गए हैं वहीं बरगी के गेट भी अब खोले जा रहे हैं।

जबलपुर और आसपास के इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है। इसके कारण जहां नर्मदा उफान पर आ रही है वहीं बरगी बांध का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। बरगी बांध में पानी छलकने की कगार पर है। बांध का जलस्तर 418 मीटर पर जा पहुंचा है।

इधर मैन्युल के मुताबिक 31 जुलाई तक बरगी बांध का जलस्तर 417.50 मीटर पर ही रखना है। ऐसे में जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांध के गेट खोले जा रहे हैं।

बांध प्रबंधन और राज्य व जिला प्रशासन ने गेट खोले जाने का निर्णय ले लिया है। 18 जुलाई मंगलवार को शाम को 5 गेट खोले जाएंगे। शाम 4 बजे इन सभी गेटों को आधा मीटर तक खोला जाएगा। इन 5 गेटों से प्रति सेकंड 325 घन मीटर पानी निकाला जाएगा। बांध के गेटे खोले जाने के मद्देनजर प्रशासन ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसमें निचले इलाकों में रह रहे लोगों से नर्मदा से सुरक्षित दूरी पर रहने की बात कही गई है।

इधर राजधानी भोपाल में बड़ा तालाब का पेट खाली है। पिछले साल 19 जुलाई तक बड़ा तालाब लबालब हो गया था। इसका जल स्तर 1666.80 पर पहुंच गया था जबकि इस साल अभी तक 1661.20 फीट ही जलस्तर हुआ है। वहीं आमतौर पर अगस्त माह में भदभदा के गेट खोले जाते है, अभी जलस्तर 1661.20 फीट पर ही पहुंचा है।

राजधानी में कोटा पूरा नहीं हुआ
जुलाई माह आधे से अधिक बीतने के बाद भी जुलाई का कोटा आधा भी पूरा नहीं हो पाया है, जबकि पिछले साल जुलाई के पहले पखवाड़े में ही 579 मिमी बारिश हो चुकी थी। शहर में जुलाई माह में औसत बारिश 367.7 मिमी होनी चाहिए, जबकि शहर में 1 जुलाई से अब तक 140.9 मिमी बारिश हुई है।