20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 फरवरी से जंचने लगेंगी 10वीं, 12वीं की कॉपियां, जानिए कब आएगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट

मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरु हो चुकी हैं। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस बार करीब 18 लाख स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जबर्दस्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं। इस बीच यह बात भी सामने आई है कि परीक्षाओं के रिजल्ट जल्दी आएंगे। इसके लिए कॉपियां जांचने का काम शुरु किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
result24.png

परीक्षाओं के रिजल्ट जल्दी आएंगे

मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरु हो चुकी हैं। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस बार करीब 18 लाख स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जबर्दस्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं। इस बीच यह बात भी सामने आई है कि परीक्षाओं के रिजल्ट जल्दी आएंगे। इसके लिए कॉपियां जांचने का काम शुरु किया जा रहा है।

MP Board की हाईस्कूल यानि 10th क्लास और हायर सेकेंडरी यानि 12th क्लास का Result बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresult.nic.in पर देखा जा सकेगा। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ भी जारी हो सकता है या दोनों क्लास के रिजल्ट अलग अलग भी घोषित किए जा सकते हैं। प्राय: प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री रिजल्ट घोषित करने की औपचारिकता निभाते हैं।

यह भी पढ़ें— हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 45 लाख वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर

अधिकारियों के अनुसार इस बार बोर्ड परीक्षाओं को रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा। माशिमं के जनसंपर्क अधिकारी— पीआरओ भूपेश गुप्ता ने बताया कि उत्तरपुस्तिाएं जांचने का काम 20 फरवरी से शुरु कर दिया जाएगा।

अप्रेल के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित हो जाएंगे रिजल्ट
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार परीक्षा खत्म होने के बाद करीब एक माह का समय रिजल्ट जारी करने में लगता है। इस दौरान न केवल उत्तरपुस्तिकाएं जांचने का सबसे जरूरी काम किया जाता है बल्कि कुछ अन्य अहम काम भी होते हैं। उत्तरपुस्तिकाओं की लिस्टिंग करना, रिजल्ट को कंप्यूटराइज्ड करना और आफिशियल डिक्लेयर करने में करीब 30 दिन का समय लगता है। ऐसे में इस बार अप्रेल माह के पहले या दूसरे सप्ताह में बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो सकता है।

यह भी पढ़ें—7.50 लाख कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, पेंशनर्स के लिए भी किया बड़ा प्रावधान

मध्यप्रदेश बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन (mpbse) के अधिकारी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख की पूर्व में घोषणा कर देते हैं।
पिछली बार यानि सन 2023 में एमपी बोर्ड की परीक्षाओं को रिजल्ट 25 मई को घोषित किया गया था। दसवीं और बारहवीं, दोनों ही परीक्षाओं के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए थे। 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 1 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें— खतरनाक चक्रवात ने मचाई तबाही, 200 ग्राम के ओलों से कांच फूटे, दो दिनों तक बिगड़ा मौसम