20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ के बीच अमित शाह से वीडी शर्मा की मुलाकात, केंद्र में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

BJP State President : चर्चा यह भी है कि वीडी शर्मा को ही रिपीट किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये भी हो सकता है कि वर्त्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP State President

BJP State President :मध्यप्रदेश भाजपा के अगले अध्यक्ष को लेकर जारी हलचल के बीच मौजूदा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा(VD Sharma) ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) से मुलाकात की। उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।

ये भी पढें - मंत्री प्रहलाद पटेल का X अकाउंट हैक, हैकर्स ने किया आपत्तिजनक पोस्ट

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश से जुड़े कई अन्य विषयों पर बातचीत हुई। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन में नए प्रदेश अध्यक्ष(BJP State President) का नाम तय हो जाएगा। वैसे तो पार्टी के दूसरे नेताओं को अध्यक्ष की कमान मिलने की संभावना है, वहीं दूसरी चर्चा यह भी है कि वीडी शर्मा को ही रिपीट किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये भी हो सकता है कि वर्त्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

इस बार भी पुराना फॉर्मूला?

ये भी पढें - बड़ी खबर : एमपी में 3 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, देखें हिसाब-किताब

बता दें कि काफी मशक्कत के बाद बीजेपी ने जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा तो कर दी लेकिन अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा ये सवाल अभी तक नहीं सुलझ पाया है। सूत्रों की माने तो भाजपा अपने पुराने फॉर्मूले के तहत इस बार भी फैसला ले सकती है। सालों से बीजेपी ओबीसी(BJP OBC Formula) मुख्यमंत्री और सवर्ण प्रदेश अध्यक्ष के फॉर्मूले पर काम कर रही है। साल 2003 में भी इसी के तहत उमा भर्ती को सीएम बनाया गया था जो ओबीसी वर्ग से आती है। वर्तमान में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ओबीसी(BJP OBC Formula) वर्ग से है। वहीं सवर्ण वर्ग से आने वाले वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।