
भोपाल. भोपाल में एक बीजेपी नेता के खिलाफ उसकी पत्नी ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। महिला के चेहरे पर चोट के निशान थे जिससे साफ था कि उसके साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। आरोपी भाजपा नेता का नाम मुकुल लोखंडे है जो भाजपा अरेरा मंडल का अध्यक्ष है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद अभी तक मुकुल लोखंडे की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता पर पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोपों और शिकायत दर्ज कराने के बाद कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर इसे लेकर भाजपा पर निशाना है।
भाजपा नेता पर पत्नी ने कराई FIR
जानकारी के मुताबिक एमपी नगर इलाके में रहने वाली 27 साल की चेतना लोखंडे ने पति मुकुल लोखंडे के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शइकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वो शनिवार को घर पर थी तभी पति मुकुल जो कि भाजपा अरेरा मंडल का अध्यक्ष है नशे की हालत में घर पहुंचा और 6 साल की बेटी से मेरी तरफ इशारा कर कहा कि इस औरत के पास मत जाना ये डायन है और जब उसने इस बात का विरोध किया और पति से कहा कि बेटी को ये क्या सिखा रहे हो तो मुकुल भड़क गया और उसे गालियां देते हुए मारपीट की। बेरहमी से पीटने के बाद आरोपी मुकुल ने पत्नी चेतना को घर से भी निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता अपनी फरियाद लेकर एमपी नगर थाने पहुंची और पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
चेहरे पर चोट का निशान
पीड़िता चेतना के चेहरे में पर चोट का निशान था जिसे दिखाते हुए उसने पुलिस को बताया कि पति ने उसके चेहरे पर मुक्के मारे हैं पुलिस ने उसका मेडिकल भी कराया है। वहीं दूसरी तरफ ये मामला सामने आने के बाद कांग्रेस नेता सुनीता शर्मा ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है चरित्र और चेहरे की बात करने वाली भाजपा नेता ही अपराध पर अपराध किए जा रहे हैं।
Published on:
25 Sept 2022 09:24 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
