18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तलाक और 25 लाख दो….’ 9 साल से गुहार लगा रहा पति, बोला- मेरी हैसियत नहीं

MP News: पत्नी ने उसके खिलाफ कई मामले दर्ज कराए, पहले, दूसरे केस में हारी तो तीसरा मामला दर्ज करा दिया।

2 min read
Google source verification
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: पत्नी से पीड़ित पति खुद को बचाने दर-दर गुहार लगा रहा है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। बीते दिन ऐसा ही एक मामला सामने आया। इसमें बीते नौ साल से पति कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रहा है। पत्नी ने उसके खिलाफ कई मामले दर्ज कराए, पहले, दूसरे केस में हारी तो तीसरा मामला दर्ज करा दिया।

पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी का एक ही उद्देश्य है कि वह उसे तलाक दे दे, लेकिन इसके लिए भी हैसियत से अधिक कीमत मांग रही है। वह बेरोजगार है, ऐसे में इतनी राशि कहां से लाएगा। शादी करीब 10 साल पहले हुई थी।

दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज

कुछ दिनों बाद पत्नी तलाक का दबाव बनाने लगी। इसके बाद भी पति उसे समझाइश देते हुए मनाता रहा लेकिन पत्नी ने साफ तौर पर पति और उसके परिवार के साथ रहने से मना कर दिया। मायके जाने के बाद पत्नी ने पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया। ये केस हारने के बाद घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया। अब पत्नी तलाक लेने के लिए 25 लाख रुपए की मांग कर रही है।

कानून में बदलाव की मांग

वॉच लीग संस्था की चांदना अरोरा ने मांग की कि अब कानून में बदलाव होना चाहिए। फर्जी मामलों की जांच के बाद इन्हें खारिज किया जाए। कई बार पत्नियां झूठे मामले दर्ज कराती हैं, उन पर आपराधिक कार्रवाई हो। बदलते अपराध के मद्देनजर नई धाराएं जोड़ी जाएं। महिलाएं ब्लैकमेल कर रहीं हैं, तो उसकी धारा बने।

महिला पति और ससुराल पक्ष को प्रताड़ित कर रही है, उसकी धारा जोड़ी जाए। वैवाहिक ब्लैकमेल की धाराएं जुड़े। अरोरा का कहना है कि ज्यूडीसियरी ऐसे मामलों में संवेदनहीनता और दयालुता के साथ ऐसे मामलों में विचार करते हुए निराकरण करे, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।

ये भी पढ़ें: एमपी के इस शहर में बनेंगी 11 नई सड़कें, शहरों से कनेक्ट होंगे 50 गांव

दहेज प्रताड़ना के मामले बढ़े

एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक दहेज प्रताडऩा और क्रूरता के सबसे ज्यादा प्रकरण भोपाल में 684 दर्ज किए गए हैं। पूरे प्रदेश में 8 हजार 486 प्रकरण दर्ज किए गए।