1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफसर से कॉन्स्टेबल की पत्नी बोली- हुजूर… कोरोना ड्यूटी के बाद पति नहीं करते हाथ साफ

एक कॉन्स्टेबल की पत्नी ने अपने पति की पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है कि ड्यूटी से घर लौटने के बाद हाथ की सफाई नहीं करते हैं

2 min read
Google source verification
wife complain to police officer

दमोह. मध्यप्रदेश में कोरोना से स्वस्थ्यकर्मियों के साथ-साथ कई पुलिसकर्मी भी संक्रमित हैं। ऐसे में आम से लेकर खास तक सफाई और सुरक्षा का खास ध्यान रख रहे हैं लेकिन दमोह में जो मामला सामने आया है, उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यहां पर एक कॉन्स्टेबल की पत्नी ने अपने पति की पुलिस अधिकारियों से इसलिए शिकायत की है कि ड्यूटी से घर लौटने के बाद हाथ की सफाई नहीं करते हैं।

पत्नी का कहना है कि ऐसे में हमारे परिवार में संक्रमण फैलने का खतरा है। पत्नी की इस शिकायत पर अधिकारियों ने कॉन्स्टेबल पति को घर जाने पर पाबंदी लगा दी है। ताकि कॉन्स्टेबल और उसका पूरा परिवार सुरक्षित रह सके।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी से शिकायत में पत्नी बोली कि घंटों ड्यूटी के बाद जब वे घर लौटते हैं तो हाइजीन का ख्याल नहीं रखते हैं। इनकी लापरवाही की वजह से परिवार संक्रमण के खतरे में पड़ सकता है। पत्नी ने कहा कि हर दिन घंटों ड्यूटी के बाद, जब हमारे पति घर आते हैं तो हाथ की सफाई तक नहीं करते। साथ ही गंदी वर्दी को परिवार के दूसरे सदस्यों के कपड़े के साथ टांग देते हैं। ऐसे में हमारे परिवार के लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

गौरतलब है कि कॉन्स्टेबल की तैनाती दमोह जिले के बटियागढ़ थाने में हैं, जिला पुलिस ने नाम बताने से इनकार कर दिया है। दमोह एसपी हेमंत चौहान के अनुसार, कॉन्स्टेबल की पत्नी ने सीएसपी से संपर्क कर पति की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि मुझे जब इसके बारे में जानकारी मिली तो लगा कि कॉन्स्टेबल की पत्नी की चिंता वाजिब है। उसके बाद मैंने अधिकारियों से कहा कि उसे एक सप्ताह के लिए घर नहीं जाने दें और साथ ही साफ-सफाई को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

दमोह एसपी ने यह भी कहा कि फ्रंट लाइन स्टॉफ के रूप में काम कर रहे पुलिस के लोगों को साफ निर्देश है कि वह वर्दी बदलें और थाने में निर्धारित स्थान पर स्नान करें। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के परिवार के लोगों के लिए जरूरी सामान की आपूर्ति का भी ख्याल रखा जा रहा है ताकि किसी को भी कोई दिक्कत ना हो। खासकर सुरक्षा और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।