
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहर के पॉश इलाके कटारा हिल्स की एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में हुई इस सनसनीखेज वारदात से सनसनी फैल गई। सोसायटी की एक ही मल्टी में रहने वाली महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की पहले तो बेरहमी से हत्या कर दी और फिर लाश को कार में रखकर घूमती रही। प्रेमी और महिला जब लाश को कहीं ठिकाने नहीं लगा पाए तो पुलिस थाने पहुंच गए और जब पुलिस ने कार की डिग्गी खोली तो खून से लथपथ लाश देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।
अवैध संबंध में पति को उतारा मौत का घाट
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की सनसनीखेज वारदात भोपाल के कटारा हिल्स इलाके की है। जहां एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में रहने वाली संगीता नाम की महिला ने अपने प्रेमी आशीष पांडे के साथ मिलकर अपने पति धनराज मीणा की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात दोनों ने मिलकर धनराज को मौत के घाट उतारा और फिर उसकी लाश को बोरे में भरकर प्रेमी आशीष की कार की डिग्गी में रख दिया। मंगलवार की सुबह दोनों कार से धनराज की लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से शहर में घूमते रहे लेकिन जब लाश को ठिकाने नहीं लगा पाए तो कार लेकर कटारा हिल्स थाने पहुंचे और अपना जुर्म कबूल किया।
सोसायटी का कोषाध्यक्ष है आरोपी प्रेमी आशीष पांडे
जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रेमी आशीष पांडे और महिला संगीता एक ही मल्टी में अलग अलग फ्लोर पर रहते हैं। आशीष सोसायटी का कोषाध्यक्ष भी है। आशीष और संगीता के बीच चल रहे अवैध संबंधों की जानकारी पति धनराज को लग चुकी थी इसी बात को लेकर सोमवार की रात धनराज और संगीता के बीच विवाद हुआ। संगीता ने विवाद के बारे में प्रेमी आशीष को बताया जिसके बाद दोनों ने मिलकर रात में ही पति धनराज को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने जब्त किए सीसीटीवी फुटेज
आरोपी आशीष प्रेमिका संगीता के साथ धनराज की लाश अपनी कार की डिग्गी में रखकर कटारा हिल्स पुलिस थाने पहुंचा और जब घटना के बारे में पुलिस को बताया तो कार की डिग्गी खोलते ही पुलिस हैरान रह गई। डिग्गी में बोरी में बंद लाश रखी हुई थी। पुलिस ने उस सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए हैं जहां पर की धनराज की हत्या की गई थी।
देखें वीडियो- बड़ा रेल हादसा टला , इंजन सहित दो डिब्बे पटरी से उतरे
Published on:
07 Dec 2021 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
