
भोपाल. भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के बाद महिला पांच घंटे तक पति की लाश को कार की डिग्गी में रखकर प्रेमी के साथ शहरभर में घूमती रही। दोनों कार लेकर शहर के अलग अलग इलाकों में गए लेकिन जब कहीं पर भी लाश को ठिकाने नहीं लगा पाए तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल करने के बारे में सोचा और गाड़ी लेकर कटारा हिल्स थाने पहुंचे। जहां थाने के अंदर जाकर पत्नी ने बताया कि पति को मार डाला है और उसकी लाश कार की डिग्गी में है।
अवैध संबंधों में प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारा
अवैध संबंधों के कारण प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारे जाने की दिलदहला देने वाली वारदात भोपाल शहर के पॉश इलाके कटारा हिल्स की है एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में रहने वाली संगीता नाम की महिला ने अपने प्रेमी आशीष पांडे के साथ मिलकर अपने पति धनराज मीणा की बेरहमी से हत्या कर दी। सोमवार की रात दोनों ने मिलकर धनराज को मौत के घाट उतारा और फिर उसकी लाश को कंबल में लपेटकर प्रेमी आशीष की कार की डिग्गी में रख दिया। वारदात को आरोपियों ने पूरी साजिश के साथ अंजाम दिया। पत्नी संगीता ने कोरोना का डर बताकर पति धनराज को काढ़े पिलाया जिसमें 20 नींद की गोलियां मिली हुई थीं। ये गोलियां प्रेमी आशीष ने संगीता को दी थीं। रात दो बजे प्रेमी आशीष के साथ मिलकर संगीता ने पति का गला रस्सी से घोंटा लेकिन जब वो छटपटाया तो काबू करने के लिए हथौड़ी से उसके सिर पर बेरहमी से वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कार में पति की लाश लेकर प्रेमी के साथ शहर में घूमती रही महिला
मंगलवार की सुबह पत्नी संगीता प्रेमी आशीष के साथ करीब 8 बजे कार में सवार होकर निकली। कार की डिग्गी में धनराज की लाश थी जिसे दोनों ठिकाने लगाना चाहते थे। लेकिन पांच घंटों तक शहर में घूमने के बाद जब दोनों लाश को ठिकाने नहीं लगा पाए तो उन्होंने कटारा हिल्स थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। कार की डिग्गी में लाश देखते ही पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस को आरोपी पत्नी संगीता ने बताया कि आशीष से संबंधों के बारे में पति धनराज को पता चल गया था और वो कहता था कि तुम्हें नर्क में ढकेल दूंगा और आशीष को उड़ा दूंगा..अगर हम उसे नहीं मारते तो वो हमारी जान ले लेता।
बदनामी के डर से घर छोड़ने वाला था धनराज
संगीता और आशीष के अवैध संबंधों का राज पति धनराज के सामने खुल चुका था। बताया जा रहा है कि उसने दोनों को करीब महीने भर पहले एक साथ संदिग्ध हालत में भी पकड़ा था। धनराज बदनामी के डर से जल्द से जल्द घर छोड़ रहा था और दूसरे घर में शिफ्ट हो रहा था। लेकिन पत्नी संगीता को आशिक आशीष से जुदाई का डर इस कदर सता रहा था कि वो अपने ही सुहाग को उजाड़ने के तरीके खोजने लगी। मंगलवार को धनराज पत्नी व बच्चों को लेकर दूसरे घर शिफ्ट होता इससे पहले संगीता ने प्रेमी आशीष के साथ मिलकर पति धनराज को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। धनराज सीहोर जिले का रहना वाला था और हार्टिकल्चर पाइप का व्यापारी था। वो कटारा हिल्स इलाके की सागर गोल्डन पाम मल्टीस्टोरी के ए ब्लॉक में पत्नी संगीता व दो बच्चों के साथ रहता था। मल्टी में ही रहने वाले आशीष पांडे से पत्नी संगीता के अवैध संबंध हो गए थे।
बच्चों ने पूछा पापा कहां है तो बोल दिया झूठ
मंगलवार की सुबह धनराज के दोनों बच्चों ने उठकर जब पिता के बारे में मां संगीता से पूछा तो संगीता ने कह दिया कि वह रात में ही जरुरी काम से गांव होलीपुरा चले गए हैं। बेटी सोनम की परीक्षा होने से मां उसे सुबह जल्दी स्कूल बस में बिठा कर आई। बेटे को स्कूल भेजकर संगीता अपने प्रेमी के साथ पति की लाश ठिकाने लगाने निकल गई।
देखें वीडियो- ड्रग माफियाओं पर कार्रवाई के लिए सीएम ने दिए सख्त निर्देश
Published on:
08 Dec 2021 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
