18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ स्नान करने चली गई पत्नी, नाराज होकर पति ने कोर्ट में लगा दी तलाक की अर्जी, अजीब है कारण

Maha Kumbh 2025 : एक तरफ महाकुंभ के कारण धर्म की हवा चल रही है तो वहीं, दूसरी तरफ महाकुंभ एक पारिवारिक रिश्ते में कलह की वजह बन गया है। ये अजीबो गरीब मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है...।

2 min read
Google source verification
Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों का सैलाब उमड़ा हुआ है। सिर्फ भारत ही नहीं, दुनियाभर से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। एक तरफ महाकुंभ के कारण धर्म की हवा चल रही है तो वहीं, दूसरी तरफ महाकुंभ एक पारिवारिक रिश्ते में कलह की वजह बन गया है। ये अजीबो गरीब मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां एक पत्नी के महाकुंभ जाने से खफा हुए पति ने कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी लगा दी है।

मामले को लेकर पति का कहना है कि, उसकी पत्नी मना करने के बावजूद अपनी सहेलियों के साथ धार्मिक यात्रा पर निकल गई है और ये पहली बार नहीं है वो आए दिन अपनी सहेलियों के साथ किसी न किसी धार्मिक यात्रा पर चली जाती है। यहां तक की जाने के संबंध में पूछती तक नहीं है। पति के अनुसार, पिछले महीने ही वो वृंदावन से लौटी है और जब से वापस लौटी है सिंदूर-बिंदी के बजाए चंदन-टीका लगाने लगी है। अभी महाकुंभ चली गई थी। जबकि मैने उसे मना किया था और अब जबसे वहां से लौटी है रूद्राक्ष माला पहनने लगी है। उसके ऐसे व्यवहार और पहनावे से उसके ऑफिस के दोस्तों के बीचउसका मजाक तक बनने लगा है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी न तो कभी ब्यूटी पार्लर जाती है और न ही सज-धज के रहती है।

यह भी पढ़ें- ज्वेलरी साफ करने के बहाने ठगी, पलक झपकते ही बदमाश 1 लाख के जेवर लेकर फरार

टोने टोटके करने लगी पत्नी- पति

पति ने आगे ये आरोप भी लगाया कि उसकी पत्नी पहले कंपटीशन परीक्षाओं की तैयारी करती थी, लेकिन परीक्षा में पास न होने की वजह से सरकारी नौकरी न मिलने की वजह से पत्नी पूजा पाठ और टोने टोटके करने लगी है। इसके बावजूद भी उसकी नौकरी नहीं लग रही थी। उसके पूजा पाठ और टोने टोटके बढ़ते ही जा रहे थे। पति का आरोप है की पत्नी धार्मिक बाबाओं के बताए टोने-टोटके के कारण ही धार्मिक स्थलों पर जाने लगी है।