
भोपाल. इस समय मध्यप्रदेश में स्कूल—कालेजों में पढ़ाई और परीक्षाओं को लेकर खासा असमंजस का दौर चल रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण छात्र और उनके अभिभावक खासे डरे हुए हैं और इस स्थिति में ऑनलाइन एजूकेशन की मांग भी उठ रही है. परीक्षाओं को लेकर तो विवाद भी हो रहे हैं और स्टूडेंट प्रदर्शन तक पर उतर आए हैं. छात्र—छात्राओं की मांग है कि वर्तमान परिस्थितियों में तो ऑफलाइन की बजाए ऑनलाइन परीक्षाएं ही ली जानी चाहिए. स्टूडेंट की यह मांग कई शिक्षण संस्थानों ने मान भी ली है लेकिन कई संस्थानों में अभी भी ऊहापोह की स्थिति ही बनी हुई है.
बरकतउल्ला विवि बीयू में सेमेस्टर परीक्षा पद्धति पर असमंजस
कुछ ऐसा ही हाल बरकतउल्ला विश्व विद्यालय यानि बीयू का है. बीयू में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा पद्धति को लेकर असमंजस की यह स्थिति बनी हुई है। विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार 3 जनवरी से परीक्षाएं होनी हैं। लेकिन ये सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी या ऑनलाइन, इसके बारे में कोई भी कुछ नहीं बता पा रहा है.
जानकारी के अनुसार विश्व विद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में कोई सूचना नहीं है. हाल ये है कि यह बात विवि के कुलपति प्रो. आरजे राव सहित किसी भी अधिकारी को नहीं पता है। यानी परीक्षाओं की तारीखें तो तय हैं पर ये परीक्षाएं किस पद्धति से होगी यह जरा भी साफ नहीं हो पा रहा है।
दरअसल, इस संबंध में 9 दिसंबर को एक बैठक बुलाई गई थी. इस अहम बैठक में विभागाध्यक्षों ने परीक्षाओं की पद्धति पर खासा विचार विमर्श किया. परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएं या विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप इन्हें ऑनलाइन लिया जाए, इसपर बात हुई. सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद बैठक में आखिरकार ये निर्णय लिया कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। इधर कुलपति डॉ. आरजे राव और रजिस्ट्रार आईके मंसूरी उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौखिक रूप से परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की जानकारी देकर आए हैं। ऐसे में परीक्षाओं को लेकर गफलत बनी हुई.
Published on:
13 Dec 2021 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
