
तेज रफ़्तार वाहन ने श्रद्धालुओं को मारी टक्कर
भोपाल. कुबेरेश्वर धाम से लौटकर आ रहे श्रद्धालुओं के साथ लगातार हादसे हो रहे हैं. हादसों में कई लोगों की मौतें भी हो चुकी है. एक दिन पहले बडवानी में हुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी. अब भोपाल में भी एक महिला ने दम तोड़ दिया है. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. लौटकर आ रहे श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। इधर सीहोर में चल रहे कार्यक्रम के कारण लोगों की दिक्कतें बरकरार हैं. इंदौर जानेवाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.
इस हादसे में छह लोग बुरी तरह घायल हो गए - जानकारी के अनुसार एक दिन पहले कुबेरेश्वर धाम से लौटकर आ रहे श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। इस हादसे में छह लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. ज्यादा घायल होने के कारण चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था।
महिला की हालत बेहद गंभीर होने के कारण उन्हें भोपाल रेफर किया गया था- इनमें से एक महिला की हालत बेहद गंभीर होने के कारण उन्हें भोपाल रेफर किया गया था। बताया जाता है कि भोपाल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है।
इंदौर जानेवाली बसोें के रूट तक चेंज कर दिए गए - उधर सीहोर मे चल रहे कार्यक्रम के कारण लोगों की दिक्कतें बरकरार हैं. इंदौर जानेवाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. यहां तक कि इंदौर जानेवाली बसोें के रूट तक चेंज कर दिए गए हैं.
Published on:
20 Feb 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
