8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएमओ में 8 महीने में फिर हुआ काम का बंटवारा, 19 अफसरों की नई टीम तैयार

CMO New Team of 19 Officers: मुख्यमंत्री कार्यालय में 8 महीने बाद फिर हुआ कामों का बंटवारा, 19 अफसरों की नई टीम नए सिरे से करेगी काम, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी

2 min read
Google source verification
CMO New Team Of 19 Officers

CMO New Team Of 19 Officers

CMO New Team of 19 Officers: मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में आठ महीने में सोमवार को दूसरा कार्य विभाजन हुआ। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा को पूर्व के कामों के साथ-साथ सिंहस्थ 2028 की तैयारियों का जिम्मा भी मिल गया है। पहले यह जिम्मा सीएमओ में सचिव रहे भरत यादव के पास था। सीएमओ की नई टीम में एक भी प्रमुख सचिव नहीं है, पूर्व में दो प्रमुख सचिव थे। उनके पास जो जिम्मेदारी थी, वह सचिव सिबि चक्रवर्ती और डॉ. इलैयाराजा टी के साथ-साथ चार अपर सचिव चंद्रशेखर वालिम्बे, अरुण परमार, लक्ष्मण मरकाम और अरविंद कुमार दुबे के बीच बांटी गई।

इस तरह टीम में कुल 19 अफसर हैं। पहले 26 थे। कामों का बंटवारा पूर्व में जून 2024 को हुआ था। इस बीच अचानक पीएस संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र कुमार सिंह को दूसरी जिम्मेदारी देते हुए विभागों में भेज दिया था। कुछ समय बाद सचिव भरत यादव को भी सीएमओ से सड़क विकास निगम का एमडी बना दिया। तब से कयास लगाए जा रहे थे कि सीएमओ में नए सिरे से जमावट हो सकती है, जिसे नए सिरे से काम के बंटवारे ने विराम दे दिया है।

मुख्य अफसरों में किसके पास क्या काम

डॉ. राजेश राजौरा, एसीएस: सिंहस्थ का जिम्मा, बाकी पूर्व की जिम्मेदारी।

सिबि चक्र वर्ती एम, सचिव: 18 विभागों सहित ग्वालियर, चंबल व सागर संभाग में समन्वय।

डॉ. इलैयाराजा टी, सचिव: सीएम के दिल्ली दौरे से जुड़े काम। भोपाल, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग में समन्वय का जिम्मा, 17 अन्य विभाग।

चंद्रशेखर वालिम्बे, अपर सचिव: शासक ीय, अशासकीय नियुक्तियों का जिम्मा, जरूरी मामलों से सीएम को अवगत कराना, 18 विभागों की जिम्मेदारी समेत अन्य।

अरुण परमार, अपर सचिव: गृह, जेल से जुड़े विषय, मुलाकात, दौर से जुड़े काम।

अरविंद कुमार दुबे, अपर सचिव: एसीएस डॉ. राजौरा की मदद, सीएम की बैठकों से जुड़े काम।

लक्ष्मण मरकाम, अपर सचिव: आवंटित विभागों में कामों का अध्ययन और सुझाव जैसी पूर्व की जिम्मेदारियां।

ये भी पढ़ें: एमपी सीएम ने मंत्रियों को दी पैरों पर खड़े होने की सलाह, बोले फिर होगा परिसीमन, बढ़ेंगी सीटें

ये भी पढ़ें: बदल जा रही एमपी के इन पांच जिलों की सूरत, इस मेगा रोड प्रोजेक्ट से 80 लाख को होगा फायदा