6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक कदम हरियाली की ओर, आओ पर्यावरण बचाएं, हरे-भरे पौधों को लगाकर, पृथ्वी को दुल्हन सा सजाएं

विश्व पर्यावरण दिवस पर 'हम लोग' संस्था का एक कदम हरियाली की ओर अभियान प्रारंभ किया जाएगा...

2 min read
Google source verification
world_environment_day_2021_front_new.png

प्रकृति

भोपाल। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2021) पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। राजधानी भोपाल में 'हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति' द्वारा कोरोना महामारी के समय आक्सीजन की कमी के कारण मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि स्वरुप 'विश्व पर्यावरण दिवस' के अवसर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।

विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के अवसर पर संस्था द्वारा कोटरा सुल्तानाबाद क्षेत्र में यह आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष नीतेश नेमा ने बताया कि 'विश्व पर्यावरण दिवस' इस बार विशेष है क्योंकि हम सभी ने इस बार कोरोना संकट काल में आक्सीजन की कमी के कारण अपने आसपास अनेक व्यक्तियों को परेशान होते देखा है तथा दुर्भाग्यवश कुछ अपनों को खो भी दिया है।

भावी पीढ़ी को भी है बचाना

यह विशेष इसलिए भी है क्योंकि अभी संपूर्ण विश्व इस समय कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहा है। आने वाले समय में महामारी की तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं इस प्रृाकृतिक आपदा का सबसे ज्यादा असर हमारी आने वाली पीढ़ा पर पडने की संभावना व्यक्त की गई है। हमारी भावी पीढ़ी को प्रकृति तथा प्राकृतिक संसाधनो के महत्व तथा उनके संरक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु इससे अच्छा अवसर हमको प्राप्त नहीं हो सकता है।

अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे पौधे

इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु संस्था के द्वारा यह अभियान प्रारंभ किया है। विश्व पर्यावरण दिवस से आरंभ किए गए इस अभियान के अंतर्गत पूरे वर्षाकाल में प्रत्येक रविवार को संस्था द्वारा 5 पेड़ शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे। इस अभियान के माध्यम से समाज को यह बताया जाएगा की वर्तमान में मानव द्वारा प्रकृति पर किए जा रहे अंधाधुंध अत्याचारों के विरूद्ध पृथ्वी ने रिबूट बटन दबाकर हम सको सावधान किया है।

हमें सचेत किया है कि हम अपने आचरण में बदलाव लाए तथा पर्यावरण के साथ अपने आस-पास के लोगों पर भी ध्यान दे। इस कार्यक्रम में शहर के डाक्टर, समाजसेवी व अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ पौधारोपण तथा उनका संरक्षण किया जाएगा। इस नेक काम में समिति के सहयोगी श्री राहुल गजभिये , मुनिन्द्र सिंह, महेश शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, राकेश सेन, अमित सोनी, राकेश यादव, दिलीप निगम, राकेश राय, सहित हम लोग की संपूर्ण टीम लगातार काम कर रही है।