
World Hepatitis Day
बचाव ही उपचार
संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध, सुई का साझा इस्तेमाल, टैटू बनवाने में एक ही निडिल का प्रयोग, रेजर का साझा इस्तेमाल हेपेटाइटिस फैलने का प्रमुख कारण है। हजार महिलाओं में से 15 प्रतिशत महिलाएं इस रोग से ग्रसित होती हैं। ऐसे में संक्रमित मां से शिशुओं में हेपेटाइटिस होता है। इसलिए बचाव का टीके जरूरी है। नशीली दवाओं को लेते समय सुइयों का साझा इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए।
क्या हैं लक्षण
-बुखार व सिर दर्द
-खाना खाने की इच्छा न होना
-उल्टी आना
-पेट में दर्द आना
-थकान महसूस होना
-जोड़ो में दर्द
इलाज लंबा, लेकिन कारगर
हेपेटाइटिस बी एक वायरस है जो लिवर को संक्रमित करता है। अधिकांश लोगों को एक्यूट हेपेटाइटिस होता है। जबकि, लंबे समय तक रहने वाले संक्रमण को क्रोनिक हेपेटाइटिस बी कहते हैं। मरीज के संक्रमित होने पर भी कई बार इसका अहसास नहीं होता है। जब तक पता चलता है तब तक लीवर को 60 से 70 फीसदी नुकसान हो जाता है।
टीकाकरण 95 फीसदी है प्रभावी
वैक्सीन हेपेटाइटिस के संक्रमण को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है। टीकाकरण 95 फीसद प्रभावी है। 3 से 4 डोज के बाद कम से कम 20 सालों तक संक्रमण के प्रति सुरक्षा मिल जाती है। समय पर इलाज ना कराने पर आगे चलकर लीवर सिरोसिस, लीवर कैंसर, लीवर फेलियर और लिवर से जुड़े अन्य रोग हो सकते हैं।
Published on:
28 Jul 2023 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
