10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World No Tobacco Day 2024 : एमपी में हर साल बीड़ी पीकर मर जाते हैं 33 हजार लोग, जानें देश का कौनसा राज्य मौतों में सबसे आगे

World No Tobacco Day 2024 : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जानें देश में बीड़ी पीकर मरने वालों की संख्या में 8वां राज्य है मध्य प्रदेश। यहां बीड़ी पीने से हर साल 32,947 लोगों की मौत हो जाती है। देश में पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश का नाम। जबकि देशभर में हर साल 5.5 लाख लोग सिर्फ बीड़ी पीने से मर जाते हैं।

2 min read
Google source verification

World No Tobacco Day 2024 : 'बीड़ी जलई ले जिगर से पिया, जिगर मा बड़ी आग है…' साल 2006 में रिलीज हुई ओमकारा फिल्म ( Omkara Film ) का ये गीत सुनने में तो काफी अच्छा लगता है, लेकिन यही बीड़ी ( bidi smoking ) लोगों के जिगर को सही में सुलगा रही है। स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ जोधपुर और टोबेको रिसर्च एंड इवोल्यूशन ई-ह्रश्वलेटफॉर्म की रिपोर्ट में 6 महीने के मेटा एनालिसिस के बाद पता चला है कि, भारत में बीड़ी पीने से हर साल औसतन 5.55 लाख लोगों की मौत ( smoking bidi causes death ) हो जाती है।

वहीं मध्य प्रदेश में ये आंकड़ा 32, 947 के आसपास रहता है। वहीं, बात करें देश के सभी राज्यों की तो इनमें बीड़ी पीने से सबसे अधिक मौतें उत्तर प्रदेश में हो रही हैं। यहां सालाना औसतन 1,03,529 हो रहीं हैं। देश के 10 राज्यों में मध्य प्रदेश का इसमें 8वां स्थान पर है। मरने वाले मुंह के कैंसर, फेफड़ों के कैंसर, दिल की बीमारी, टीबी, अस्थमा से ग्रसित रहते हैं। ए्स जोधपुर की यह रिपोर्ट देश के 28 प्रदेशों में हुई मौत के आंकड़े, ग्लोबल हेल्थ टोबेको सर्वे की रिपोर्ट और अन्य रिपोर्ट का मेटा एनालिसिस है। ये रिपोर्ट, तमाम सुझावों के साथ राज्य सरकारों को सौंपी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- एग्जाम में आए बच्चों के 30% से कम नंबर तो जाएगी शिक्षकों की नौकरी, विभाग का सख्त आदेश

रिसर्च के बाद दिए से सुझाव

-बीड़ी उत्पादन, वितरण और बिक्री के सख्त नियम नियम हों, ताकि मांग-आपूर्ति कम हो।

-टैक्स बढ़ाया जाए, तंबाकू समाह्रिश्वत पर जोर दिया जाए। बीड़ी पैकेट पर सख्त चेतावनी लिखी हो। राष्ट्रीय कार्यक्रमों के जरिए जनजा गरूकता लाई जाए। इस उद्योग में कार्यरत श्रमिकों को व्यवसाय के विकल्प मिलें, व्यवसायिक पुनर्वास हो।

यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey: खुदाई में निकले खास बनावट के स्तंभों के 3 टुकड़े, हैदराबाद की टीम लेने वाली है बड़ा फैसला

इन 10 राज्यों में हुई सबसे अधिक मौतें

1- उत्तरप्रदेश 1,03,529
2- महाराष्ट्र 53,085
3- तमिलनाडु 40,718
4- राजस्थान 35,448
5- कर्नाटक 34,662
6- गुजरात 34,455
7- बिहार 33,867
8- मध्य प्रदेश 32,947
9- पश्चिम बंगाल 32,833
10- आंध्रप्रदेश 24,041

यह भी पढ़ें- झारखंड में CM मोहन का बड़ा दावा, 'नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती', बताई वजह

चौंकाने वाले नतीजे सामने आए

स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, ए्स जोधपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर और रिसर्चर डॉ.योगेश कुमार जैन ने बताया कि, बीड़ी पर 28 प्रदेशों के डेटा का 6 महीने तक मेटा एनालिसिस किया गया है। इसके बाद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। ऐसा लगता है कि बीड़ी कम नुकसान करती है, लेकिन आंकड़ों के हिसाब से देशभर में सालाना इससे 5.55 लाख लोगों की मौत हो रही है।