16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह-सुबह बगैर लाइफ जैकेट पहने बाबा रामदेव ने दौड़ा दी स्पीड बोट, देखें VIDEO

नेशनल टूरिज्म डे पर बड़े तालाब में योग कराने आए बाबा रामदेव...। बगैर लाइफ जैकेट स्पीड बोट चलाते नजर आए...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 25, 2023

baba-1.png

भोपाल में बगैर लाइफ जैकेट पहने रामदेव बाबा का वीडियो वायरल।

अजय शर्मा

भोपाल। राजधानी भोपाल आए योग गुरु बाबा रामदेव (Swami Ramdev) बुधवार को सुबह अलग मूड में नजर आए। वे बड़े तालाब में स्पीड बोट चलाते नजर आए। हालांकि बाबा बगैर लाइफ जैकेट पहने ही बोट चलाने लगे। स्पीड बोट चलाते बाबा रामदेव की सुबह से ही चर्चा हो रही है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

राजधानी भोपाल में पर्यटन दिवस (national tourism day) के मौके पर योग कार्यक्रम के लिए आए योगगुरु बाबा रामदेव बुधवार सुबह से ही सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने बड़े तालाब में बगैर लाइफ जैकेट पहने बोट में बैठे और खुद चलाते नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा रामदेव अपने सुरक्षाकर्मियों और साथियों के साथ स्पीड बोट खुद चला भी रहे हैं। इससे पहले क्रूज के केप्टन ने बाबा रामदेव को जैकेट देते हुए आग्रह भी किया था, लेकिन बाबा जल्दी से बोट में सवार हो गए। गौरतलब है कि पास ही में एक चेतावनी बोर्ड भी लगा हुआ है जिसमें जैकेट नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है

भोपाल के छोटे तालाब और बड़े तालाब में कई बार बोट पलटने की घटनाएं हो चुकी है। छोटे तालाब में हुई बड़ी घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया था। यहां गणेश मूर्ति विसर्जन करने गए कई युवक बोट पलटने के कारण डूब गए थे। इसके अलावा बड़े तालाब में भी घटना होने के बाद से ही बगैर लाइफ जैकेट पहने नाव में सवार होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बड़े तालाब किनारे कराया योग

योगगुरु बाबा ने बड़े तालाब किनारे योग किया और इस मौके पर आए अनेक लोगों ने भी भाग लिया। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि भोपाल बहुत अच्छा है। मध्यप्रदेश और भोपाल के लोग बहुत अच्छे हैं। भोपाल का सौंदर्य बहुत ही अच्छा है। आज नेशनल टूरिज्म डे है। आध्यात्मिक, धार्मिक, नैसर्गिक, प्राकृतिक पर्यटन का श्रेष्ठतम स्थान भोपाल मध्यप्रदेश है। यहां के लोगों के दिल बहुत अच्छे हैं।

बाबा ने काटी कन्नी

इधर, बोट क्लब पर बाबा से जब मीडिया ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर पूछा तो उन्होंने चुप्पी साध ली। आगे पूछने पर बाबा ने कहा कि बस हो गया।

सीएम से की मुलाकात

बाबा रामदेव ने बुधवार को सुबह सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि भोपाल प्रवास पर पधारे पतंजलि योग पीठ के प्रमुख योग गुरु रामदेवजी ने निवास पर भेंट की और उनके साथ योग, स्वास्थ्य व विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।