
बिना मास्क अब नहीं कर सकेंगे यात्रा, यात्री पकड़ाया तो बस मालिक तक पर गिरेगी गाज
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 40 हजार पार हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश सरकार संक्रमण को नियंत्रण में लाने के लिए हर एक एंगल पर फोकस कर रही है। इसी तर्ज पर सुनिश्चित किया गया है कि, यात्री अब बिना मास्क के बस यात्रा नहीं कर सकेंगे। यही नहीं, अगर कोई यात्री बिना मास्क बस में यात्रा करता पाया गया तो यात्री ही नहीं बल्कि बस ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा बस के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि, मंगलवार से मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 'मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा' अभियान शुरु किया है। इस दौरान उन्होंने बस अड्डे पर आने वाली बसों का निरीक्षण तो किया ही, साथ ही बस ऑपरेटर्स को मास्क के बिना यात्रा न करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, बस में बिना मास्क यात्री मिलने पर बस मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि, जिस किसी यात्री के मास्क न लगा हो, उसे समझाइश देते हुए मास्क पहनाएं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से बचने का एकमात्र उपाय आपका मास्क ही है। उन्होंने ड्राइवर एवं कंडक्टर से कहा कि, बिना मास्क के किसी भी यात्री को बस में चढ़ने न दें।
सिर्फ जरूरी नहीं, अनिवार्य है मास्क- मंत्री राजपूत
इस दौरान मंत्री राजपूत ने कहा कि, कोरोना संक्रमण एक दूसरे के नजदीक आने और बिना मास्क के होने से बढ़ता है। सभी लोग मास्क लगाना अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें। तभी हम संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि, मास्क लगाना सभी के लिए सिर्फ जरूरी नहीं, अनिवार्य है। इसके लिए शासन ने जुर्माने का भी प्रावधान कर रखा है। मंत्री राजपूत ने कहा कि, यात्री स्वयं भी किसी को बिना मास्क के देखे तो उसे टोके और मास्क पहनने के लिए कहें।
बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक - देखें Video
Published on:
19 Jan 2022 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
