
पानी में योग करने का शौकीन था युवक, खदान के गड्ढे में भरे पानी में मिली लाश
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में पानी से भरी खदान के गड्ढे में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि, आसपास के लोग बताते हैं कि, युवक यहां अकसर आता था और घंटों पानी में आसन लगाकर बैठता करता था, उसे पानी में योग करने का शोक था।
पुलिस द्वारा की गई तफ्तीश के अनुसार, खदान में मिला शव 35 वर्षीय प्रदीप अहीरवार का है, जो क्रेशर बस्ती में रहता था और करोंद मंडी में हम्माली का काम करता था। गुरुवार शाम को उसने अपनी पत्नी राजकुमारी को बताया था कि, उसे किसी काम से रतलाम जाना है। इसके बाद उसने पत्नी को करोंद में रहने वाले छोटे भाई के घर भेज दिया। शनिवार शाम लोगों ने प्रदीप का शव उसके घर से करीब 60 मीटर दूर खदान के तैरता देखा। लोगों ने तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की हालत देखकर पुलिस ने अनुमान लगाया कि, युवक की मौत करीब 30 से 35 घंटे पहले हुई होगी। पानी में इतने समय डूबे रहे के कारण शव सड़ चुका था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए हमीदिया मर्चुरी भेजा। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिा गया है।
पढ़ें ये खास खबर- पाकिस्तान के सबसे बड़े न्यूक्लियर साइंटिस्ट डॉ अब्दुल कदीर खान का निधन
आशंका: नशे की हालत में पानी में घुसा
शव को पोस्टमार्टम के लिये पहुंचाने के बाद पुलिस ने प्रदीप के घर की भी जांच की। यहां से पुलिस को पुलिस को शराब की बॉटल मिली है। इसपर पुलिस का अनुमान है कि, वह नशा करने के बाद पानी में उतरा होगा। उसके माथे में चोट के निशान हैं। पुलिस को आशंका है कि, नशे की हालत में होने की वजह से खदाम में फिसलने पर वो किसी चट्टान से टकराकर डूब गया होगा। हालांकि, पुलिस का मानना है कि, ये सिर्फ एक अनुमान है। मौत के स्पष्ट कारण का खुलास पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर झूमते हुए महिला का वीडियो वायरल
Published on:
10 Oct 2021 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
