23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा गुंडा बनने ‘मूंगफली’ ने दोस्त के सीने में घोंपा चाकू, छोटे भाई से कहता है अब तेरी बारी

छोटे भाई का आरोप- मूंगफली धमकी देता है कि एक तो गिरा दिया..समझौता कर नहीं तो अब तेरी बारी...  

2 min read
Google source verification
crime.png

भोपाल. भोपाल में एक बदमाश ने बड़ा गुंडा बनने की चाहत में अपने ही दोस्त का कत्ल कर डाला। आरोपी का नाम फैजान उर्फ मूंगफली है जिसने अपने ही दोस्त शाहरुख उर्फ आरटीओ के सीने में चाकू घोंप दिया। घटना गुरुवार रात की है बताया जा रहा है कि आरोपी मूंगफली ने अपने दोस्त जावेद से फोन करके शाहरुख उर्फ आरटीओ को मिलने के लिए बुलाया था। मृतक आरटीओ के छोटे भाई का आरोप है कि मूंगफली अब उसे भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने हत्या में शामिल मूंगफली व जावेद को गिरफ्तार कर लिया है।

बड़ा गुंडा बनने दोस्त का कत्ल
घटना भोपाल के नारियलखेड़ा के शारदा नगर की है। जहां रहने वाले फैजान उर्फ मूंगफली को इलाके का बड़ा गुंडा बनना था और इसी चाहत में उसने अपने ही दोस्त शाहरूख उर्फ आरटीओ की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है जब आरोपी मूंगफली ने अपने साथी जावेद के साथ मिलकर आरटीओ की हत्या की साजिश रची। पहले आरोपियों ने शाहरुख (आरटीओ) को मिलने के लिए बुलाया। मृतक शाहरुख के छोटे भाई ने बताया कि तीनों घर के पास ही खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी शाहरुख ने मूंगफली से कहा कि गरीबों को मत सताया करो। जिस पर मूंगफली ने कहा कि उसे इलाके का सबसे बड़ा गुंडा बनना है। और इतना कहते ही शाहरुख के सीने में चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में शाहरुख को लेकर उसका भाई अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- 6 दिन तक अलग अलग शहरों की होटल में रुकी, लौटते ही बताई हैरान करने वाली बात

एक को तो गिरा दिया, अब तेरी बारी- मृतक का भाई
मृतक शाहरुख उर्फ आरटीओ के भाई जैद का आरोप है कि फैजान उर्फ मूंगफली उसे भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने धमकी दी है कि एक को तो गिरा दिया और अगर समझौता नहीं किया तो उसे भी मार डालेगा। जैद का ये भी आरोप है कि आरोपी मूंगफली की नजर उनके घर पर है वो उनका घर खरीदना चाहता है। भाई से घर बिकवाना चाहता था इसलिए उसने भाई को अपनी टोली में शामिल किया था। घटना की जानकारी मिलने के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

देखें वीडियो- घर के बाहर खड़ी मासूम पर कुत्ते का हमला