
congress
भोपाल@ अरुण तिवारी की रिपोर्ट...
MP में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने नया दांव खेला है। इस बार दांव बेरोजगार युवाओं को लुभाने का है। राष्ट्रीय युवक कांग्रेस ने मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नया अभियान शुरु किया है।
इस अभियान के तहत बेरोजगार युवाओं से फॉर्म भरवाकर ये वादा किया जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबको नौकरी दी जाएगी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। भाजपा ने इसे झांसे की राजनीति करार दिया है तो बेरोजगार सेना ने कांग्रेस से नौकरी देने के प्लान का ब्लूप्रिंट मांगा है।
प्रदेश में 24 लाख बेरोजगार टारगेट - मध्यप्रदेश में सरकारी आंकड़े के मुताबिक २४ लाख शिक्षित बेरोजगार हैं जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। युवक कांग्रेस की कोशिश इन सभी बेरोजगारों तक पहुंचने की है।
यूथ कांग्रेस इनसे एक फॉर्म भरवा रही है जिसमें उनकी शिक्षा और किस काम के प्रति रुचि पूछी जा रही है। यूथ कांग्रेस के मुताबिक इससे उनके पास पूरा डाटा जमा हो जाएगा जिसके आधार पर रोजगार नीति तैयार की जा सकती है।
युवक कांग्रेस इन बेरोजगारों से वादा कर रही है कि सरकार बनने पर उनको नौकरी दी जाएगी, स्वरोजगार के तहत छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार दिया जाएगा और जिनको नौकरी नहीं मिल पाएगी उनको बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। युवक कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में दस हजार बेरोजगारों तक पहुंचने की कोशिश करेगी। स्कूल,कॉलेज के बाहर भी ये फॉर्म भरवाए जा रहे हैं।
युवा मोर्चा ने कहा झांसे की राजनीति - भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इसे कांग्रेस की झांसे की राजनीति करार दिया है। युवा मोर्चा इसको उजागर करने के लिए बेरोजगारों से संपर्क करेगी।
युवा मोर्चा सेल्फी विथ यूथ कार्यक्रम के तहत युवाओं के बीच में पहुंच रहा है, जहां पर उनको ये भी समझाया जा रहा है कि सरकारी नौकरी तो उपलब्ध नहीं हैं इसीलिए भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा स्वरोजगार के लिए लोन दिया है। युवा मोर्चा कहता है सत्ता के लिए कांग्रेस ने पहले किसानों का कर्ज माफ करने का छलावा दिया और अब युवाओं को नौकरी देने का झांसा दे रही है।
शिक्षित युवा रोजगार गारंटी कानून की मांग - बेरोजगार सेना के अध्यक्ष अक्षय हुंका का कहना है कि प्रदेश में करीब एक करोड़ युवा बेरोजगार हैं जिनमें से 90 फीसदी शिक्षित हैं।
बेरोजगार सेना ने मनरेगा की तर्ज पर शिक्षित युवा रोजगार गारंटी कानून बनाने की मांग की है,जो पार्टी सरकार बनने के बाद 100 अंदर इस कानून को बनाने की मांग अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी उसे बेरोजगार युवा समर्थन करेंगे।
नेशनल युवक कांग्रेस का ये नया अभियान है, बेरोजगार युवाओं के बीच जाकर उनसे एजुकेशन,इंट्रेस्ट ऑफ वर्क का फॉर्म भरवा रहे हैं, सरकार बनने पर उनको नौकरी देंगे,उद्यम लगवाएंगे और बेरोजगारों को रोजगार भत्ता भी देंगे।
- प्रतिभा रघुवंशी राष्ट्रीय महासचिव, युवक कांग्रेस
किसानों के बाद अब कांग्रेस युवाओं को झांसा देने की कोशिश कर रही है, युवा मोर्चा प्रदेश में युवाओं के बीच जाकर इनकी असलियत उजागर करेगा।
- अभिलाष पांडे प्रदेश अध्यक्ष,भारतीय जनता युवा मोर्चा
भाजपा-कांग्रेस बेरोजगार युवाओं को वोट बैंक समझ रहे हैं, जो दल नौकरी देने का ब्लूप्रिंट दिखाकर शिक्षित युवा रोजगार गारंटी कानून बनाने की बात करेगा उसे समर्थन करेंगे।
- अक्षय हुंका अध्यक्ष,बेरोजगार सेना,मप्र
Published on:
23 Aug 2018 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
