20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार को बतानी हैं अपनी समस्याएं तो तुरंत डाउनलोड करें ये एप, दूर होंगी समस्याएं

इस एप से दूर होंगी सारी समस्याएं...

2 min read
Google source verification
prepared mobile app

prepared mobile app

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय के कुछ छात्रों ने मिलकर एक ऐेसा एप तैयार किया है जिसके द्वारा आप सरकार से कुछ मिनटों में ही अपनी समस्याएं बता सकते हैं। इन छात्रों ने 20 दिन की मेहनत के बाद ये एप तैयार किया है। इस एप के जरिए अब प्रदेश के साथ जिलों के लोग अपनी समस्याएं सरकार तक पहुंचा सकेंगे। बता दें कि यह एप ग्रामीण पत्रकारिता को बढ़ावा देने का एक माध्यम भी होगा।

ऐसे आया था आइडिया

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय ने कुछ छात्रों को एक गांव का का दौरा करने के लिए भेजा गया था। गांव की समस्याएं देखने के बाद विश्व विद्यालय के छात्र दीपक वैष्णव, पंकज कसरादे और प्रशांत मिश्रा ने ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि किसको बताएं, कौन हमारी सुनेगा। ग्रामीणों की ये बात सुनने के बाद छात्रों ने फैसला लिया कि एक ऐसा माध्यम तैयार किया जाए जिसके जरिए सरकार तक समस्याएं पहुंच सकें।

बस यहीं से शुरू हुआ एप को बनाने का सफर जिसका नाम दिया गया 'मोबाइल रपट'। स्टूडेंट पंकज कसरादे ने बताते हैं कि इस एप में बहुत ही सिंपल फाचर्स को रखा गया है ताकि गांव के लोग इसको आसानी से चला सकें। फीचर्स में ऐसे लोगों का इस्तेमाल भी किया गया है जो यूजर्स के काम आ सके। यह एप काफी रोचक है। इस एप का पहला ट्रायल 5 जनवरी को किया था।

इन शहरों में काम करेगा एप

यह एप स्मार्टफोन के नए एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर को स्पोर्ट करेगा। इसके लिए एंड्रॉयड का न्यू वर्जन डाउनलोड करना जरूरी है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर मोबाइल रपट के नाम से डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल इसस एप के द्वारा अभी ग्वालियर, बैतूल, दतिया, मंदसौर, सीहोर, भोपाल और विदिशा सिटी को कवर किया जाएगा। आप मोबाइल में एस एप को इंस्टॉल करने के बाद में इस सिटीज में से किसी को भी सलेक्ट कर सकते हैं। सिटी का चयन करने के बाद यूजर को चयनित शहर की हर जानकारी मिल जाएगी। यूजर एप के फीचर में जाकर अपनी बात रख सकेंगे।

स्मार्ट फोन पर देगी नोटीफिकेशन

'मोबाइल रपट' नाम के ये एप आपके मोबाइल की ज्यादा इंटरनल मैमोरी नहीं घेरेगा। साथ ही ये फोन में नोटिफिकेशन को भी शो करेगा। इस एप में एक खासियत और है कि इसमें आपको हर शहर की लोक संस्कृति के बारे में भी पता चलेगा। इसमें सुनो सरकार फीचर से यूजर अपनी बात रख सकेगा, जो प्रशासन तक पहुंचेगी। इसके बाद उसे एप पर पब्लिश किया जा सकता है।