28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोक्यो ओलंपिक के बाद एथलेटिक्स में बढ़ी यूथ की दिलचस्पी

टैलेंट सर्च में 62 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन

2 min read
Google source verification
neeraj_chopra_patrika.jpg

भोपाल. टोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीतने के बाद देश में खेलों में भागीदारी को लेकर उत्साह दोगुना हो गया है। मध्य प्रदेश में भी पूरा माहौल खेलमय हो गया है। खेल विभाग द्वरा स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति विभाग के सहयोग से खेल प्रतिभाओं को तलाशने और उन्हें तराशने के लिए टैलेंट सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रदेश में 62 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।

इन खेल में हुआ पंजीयन
एथलेटिक्स में 21 हजार 769, क्रिकेट में 16 हजार 742, बैडमिंटन में 5 हजार 799, वॉलीबाल में 3 हजार 315, हॉकी में 2 हजार 183 खिलाड़ियों े पंजीयन कराया है।

Must See: अफगानिस्तान से 210 लोगों को सुरक्षित निकाल लाया शिवपुरी का बेटा

टैलेंट सर्च में जिले के अनुसार पंजीयन
छिंदवाड़ा जिले में 7056, खण्डवा जिले में 3028, इंदौर जिले में 2285, सिवनी जिले में 2020
रतलाम जिले में 1856, भोपाल जिले में 1547 पंजीयन हुआ है।

Must See: रत्मेश पांडेय ने फतह किया माउंट किलिमंजारो और माउंट मेरू

संचालक खेल पवन जैन ने बताया कि टैलेंट सर्च अभियान के तहत 23 अगस्त रात्रि तक प्रदेश के 62 हजार 178 खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी पसंद के खेलों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चौपड़ा से प्रभावित होकर टैलेंट सर्च में एथलेटिक्स खेल को पहली प्राथमिकता देते हुए 21 हजार 769 एथलेटिक्स ने पंजीयन कराया। दूसरे क्रम पर क्रिकेट को वरीयता दी गई और 16 हजार 742 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।

Must See: सिंधिया बोले- अब में महाराज नहीं महाराज मेरा अतीत था