
इम्युनिटी बढ़ाने और स्लिम रहने के लिए युथ कर रहा है एडवांस योगा
भोपाल. कोरोना संक्रमण की पहली लहर में केस बढ़ते ही योग के माध्यम से फिट रहने और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए शहरवासियों ने योग को अपने जीवन में शामिल किया था। कोरोना की तीसरी लहर के आते ही एक बार फिर लोग योग को लेकर अवेयर हो गए हैं। हालांकि, इस बार नया ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है, यूथ अब पॉवर-एडवांस योग सीखने पर फोकस कर रहे हैं। इसके माध्यम से वे इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ ही खुद को स्लिम-ट्रीम भी बना रहे हैं। यूथ अब प्राणायाम और सामान्य योग तक खुद को सीमित नहीं रख रहे, वे योग इंस्ट्रक्टर से नए आसन सीख रहे हैं।
कैलोरी अधिक होती है बर्न
पॉवर योग में सामान्य योग की तरह स्थायी आसन नहीं होते हैं। इसमें पोश्चर और आसन को बदला जाता है। दो या तीन आसन को मिलाकर एक कर लिया जाता है। इसमें ज्यादा कैलोरी बर्न होती है। सामान्य योग में जहां 45 मिनट में 500 कैलोरी तक बर्न होती है, पॉवर योग में 800 से 900 कैलोरी तक बर्न कर जल्द स्लिम हुआ जा सकता है।
-राजेश श्रीवास्तव, योग ट्रेनर
बेली फैट के लिए करें ये आसान
सामान्य योग में ट्रेंड हो चुके यूथ अब शीर्षासन, पूर्णचक्रासन, विपरित कर्णी, सर्वांगासन, हलासन जैसे आसन सीख रहे हैं। बेली फैट के लिए धनुरासान, पादहस्तान, पवन मुक्तासान और नौकासन कारगार है। हालांकि, बुजुर्ग और कोरोना से उबरे मरीजों को ये नहीं करना चाहिए।
-गरिमा गुप्ता, योग ट्रेनर
यह भी पढ़ें : पहले स्टेशन से ही नहीं चलेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें
कोलेस्ट्रॉल कार्बोहाइड्रेट जल्द होता है कम
कम समय में ज्यादा फायदा लेने यूथ अब पॉवर योग कर रहे हैं। सामान्य योग में जहां धीरे-धीरे शुरुआत कर धीरे-धीरे अंत किया जाता है, पॉवर योग में तेजी से शुरुआत कर अंत कर दिया जाता है। इससे कोलेस्ट्रॉल कार्बोहाइड्रेट जल्दी कम किया जा सकता है।
-डॉ. निधि तिवारी, योग थैरेपिस्ट
Published on:
16 Jan 2022 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
