28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान से मिलने मुंबई तक 1800 किमी पैदल चलेगा यह युवक

यूपी के सहारनपुर से मुंबई तक का पैदल सफर    

2 min read
Google source verification
salman.jpg

भोपाल। सलमान खान से मिलने यूपी का एक युवक मुंबई के लिए पैदल ही निकल पडा है. यूपी के सहारनपुर से मुंबई तक का सफर यह युवक पैदल ही तय करेगा. सहारनपुर के बेहट थाना के चाटकी के 23 वर्षीय रोहित कुमार यह काम कर रहे हैं। इस युवक को एक ही धुन सवार है कि मुंबई पहुंचकर सलमान खान से मिलकर उन्हें एक बात कहना है। वो बात क्या है, यह सीक्रेट है। रोहित कुमार अब तक करीब 932 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं. वे रोज 50 से 60 किमी की दूरी तय करता हैं। रास्ते में रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर सो जाते हैं।

बचपन में सलमान की करण-अर्जुन फिल्म देखी थी, उसी दिन तय कर लिया था कि बड़े होकर सलमान खान से जरूर मिलूंगा-रोहित कुमार अब तक करीब 932 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं. वे गुरुवार को भोपाल पहुंचें। उन्होंने बताया कि बचपन में सलमान की करण-अर्जुन फिल्म देखी थी। उसी दिन तय कर लिया था कि बड़े होकर सलमान खान से जरूर मिलूंगा। पैदल चलने के पीछे एक ही वजह है कि कुछ हटकर करूं। ट्रेन या बस से तो हर कोई पहुंच जाता है। मैं 1800 किलोमीटर पैदल चलकर जाऊंगा तो सलमान खान के प्रति दिल में छुपे प्रेम को भी कुछ अलग अंदाज में बयां कर पाऊंगा।

उन्होंने एक बैग में आठ जोड़ी कपड़े रखे और मुंबई के लिए पैदल निकल पड़े - रोहित के अनुसार जब गांव में पिता से अपनी मंशा जाहिर की तो उन्होंने कुछ गुस्सा जताया पर मैंने उन्हें समझा दिया। बाद में गांव वालों ने फूलमालाएं पहना कर रवाना कर मेरा हौसला बढ़ा दिया। उन्होंने एक बैग में आठ जोड़ी कपड़े रखे और मुंबई के लिए पैदल निकल पड़े। वे रोज 50 से 60 किमी की दूरी तय करते हैं। रास्ते में रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर वे सो जाते हैं।

Story Loader