1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडिशा: भूख से तिलमिलाए 40 बच्चे आधी रात हॉस्टल फांदकर डीएम से मिलने निकले

घटना कोरुकोंडा ब्लाक के तार्लाकोटा आवासीय विद्यालय की है...

less than 1 minute read
Google source verification
students

students

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): मलकानगिरि के एक सरकारी स्कूल के भूखे प्यासे 40 स्कूली बच्चे आधी रात को दीवार फांद कर अव्यवस्था की शिकायत दर्ज कराने के लिए पैदल ही जिलाधिकारी कार्यालय की ओर चल पड़े। उनके स्कूल छात्रावास से जिलाधिकारी कार्यालय 25 किलोमीटर दूरी पर है। घटना कोरुकोंडा ब्लाक के तार्लाकोटा आवासीय विद्यालय की है। इन स्कूली बच्चों की शिकायत है कि छात्रावास में बदइंतजामी के चलते उन्हें ठीक से खाना तक नहीं मिलता। भूखा रखा जाता है। बाकी सुविधाएं तो न के बराबर हैं। कुछ कहने पर पिटाई की जाती है।


सूत्रों का कहना है कि छात्रों को आए दिन रात का खाना नहीं दिया जाता है, जबकि सरकार से खाने पीने का पूरा बजट मिलता है। गुरुवार रात में भी ऐसा ही हुआ। रोज-रोज ऐसी समस्याओं से तंग आकर छात्रों ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें आपबीती सुनाने का निर्णय लिया।


इन छात्रों ने एकजुट होकर दीवार फांदकर निकलने की योजना बनाई। रात को जब खाना नहीं मिला, तो भूखे प्यासे छात्र दीवार फांदकर पैदल ही 25 किलोमीटर दूर जिलाधिकारी कार्यालय के लिए निकल पड़े। कुछ स्थानीय लोगों ने देख लिया कि छात्रों का एक झुंड पैदल जा रहा है। लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने रास्ते से ही उन्हें रोककर आटोरिक्शा से थाने पहुंचाया और उन्हें स्नैक्स आदि देकर उनकी भूख शांत की। बाद में उन्हें हॉस्टल तक छोड़ दिया। पुलिस की सूचना पाकर जिला कल्याण अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल अधिकारियों और प्रिसिंपल को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने मौके पर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही।