28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मूल मंत्र से हादसों में 7.56 फीसदी की कमी

ओडिशा सरकार ने राज्य में सडक़ दुर्घटनाओं और मौतों में कमी लाने के कई कदम उठाए हैं। हर मंगलवार को यातायात नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्य भर में सडक़ सुरक्षा मानदंडों को सख्ती से लागू किया गया है। राज्य सरकार जनता को जागरूक कर रही है

less than 1 minute read
Google source verification
इस मूल मंत्र से हादसों में 7.56 फीसदी की कमी

इस मूल मंत्र से हादसों में 7.56 फीसदी की कमी

ओडिशा में संबंधित पक्षों को यह बताया जा रहा
भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने राज्य में सडक़ दुर्घटनाओं और मौतों में कमी लाने के कई कदम उठाए हैं। हर मंगलवार को यातायात नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्य भर में सडक़ सुरक्षा मानदंडों को सख्ती से लागू किया गया है। राज्य सरकार जनता को जागरूक कर रही है। संबंधित पक्षों को बताया जा रहा है कि सडक़ सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है। सभी मिलकर बदलाव ला सकते हैं। सडक़ दुर्घटनाओं और मौतों पर नियंत्रण कर सकते हैं। इस मूल मंत्र के साथ राज्य कदम बढ़ा रहा है।
--
राज्य में सडक़ दुर्घटनाओं में आई कमी
पिछले साल की दूसरी तिमाही की तुलना में इस साल इसी अवधि में ओडिशा में सडक़ हादसों और इससे होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है। एक अधिकारी ने बताया कि इस अवधि के दौरान सडक़ दुर्घटनाओं में 7.56 फीसदी तथा मौत के मामलों में 6.24 फीसदी की कमी आई है।
इस साल दूसरी तिमाही में 2,897 सडक़ दुर्घटनाएं हुईं तथा 1,397 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में 3,134 दुर्घटनाएं हुई थीं और इनमें 1,490 लोगों की मौत हुई थी।
--
पुलिस के सहयोग से उठाए कई कदम
संयुक्त आयुक्त परिवहन, सडक़ सुरक्षा, पी के मोहंती ने कहा कि ओडिशा पुलिस के सहयोग से परिवहन विभाग कई कदम उठा रहा है। जैसे हर मंगलवार को यातायात नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं दिवस के रूप में मनाता है। हमारा उद्देश्य जनता को जागरूक करना है। उन्हें यह समझाना है कि सडक़ सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है तथा हम मिलकर बदलाव ला सकते हैं। हमारा प्रयास धीरे-धीरे रंग ला रहा है। हम हादसों में और कमी लाएंगे।