
protest of farmers
(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): राज्य के किसानों के ओडिशा कूच ने जोर पकड़ लिया है। सोमवार को सचिवालय का घेराव करने की योजना के साथ भुवनेश्वर की ओर बढ रहे किसानों को पुलिस ने बाहर ही रोक लिया है। इसी के साथ धारा 144 लागू कर दी गई है।
सचिवालय के घेराव की योजना
नव निर्माण किसान संगठन के संयोजक अक्षय भाई का कहना है कि आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। सचिवालय के निकट सभा करके मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि मांगे न मानी तो सचिवालय घेरा जाएगा। किसानों का कहना है कि फसली नुकसान की एवज में उचित मुआवजा नहीं मिलता और खरीद मूल्य भी वाजिब नहीं दिया जाता है। इसे किसान थ्री पी (प्राइस, प्रेस्टिज, पेंशन) कहते हैं। नव निर्माण किसान संगठन के बैनर तले यह आंदोलन चल रहा है।
सोमवार तक और किसान पहुंच सकते है
जिलों-जिलों से किसान यात्राएं भुवनेश्वर के लिए दो दिन पहले से निकल चुकी हैं। किसानों के कुछ समूहों ने रविवार शाम भुवनेश्वर में प्रवेश करने का प्रयास किया जिन्हें बाहर ही रोक लिया गया है। इसके अलावा सोमवार को करीब 20 से 25 हजार किसानों के भुवनेश्वर पहुंचने का दावा किया गया है। आंदोलन शांतिपूर्ण रहे इसके लिए शासन ने भी चाकचौबंद व्यवस्था कर ली है। भुवनेश्वर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
यह है किसानों की मांगें
किसानों का कहना है कि प्राइस, प्रेस्टिज एवं पेंशन की मांग को लेकर नवनिर्माण किसान संगठन ने अपना आन्दोलन तेज कर दिया है। वहीं सरकार किसान आंदोलन को दबाने के लिए जगह-जगह किसानों को रोकने में जुट गई है। कई जगह तीखी झड़पें की भी खबरें हैं।
नारेबाजी कर रहे किसान
यहां उल्लेखनीय है कि किसानों को जिस कदर सरकार जगह जगह रोक रही है एवं राजधानी भुवनेश्वर नहीं पहुंचने दे रही है, इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि किसानों के आन्दोलन से सरकार डर गई है। सरकार की रुकावट के बावजूद हजारों की संख्या में किसान आज राजधानी पहुंचने वाले थे जिन्हें बाहर रोका गया। किसान अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सरकार का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे है।
हमारे आंदोलन को नहीं रोक सकती सरकार
नव निर्माण किसान संगठन के आवाहक अक्षय भाई ने कहा है कि पुलिस किसानों की आवाज को दबाने ने के लिए जगह-जगह रोक रही है। आज सुबह भी सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष किसान केन्दुझर से भुवनेश्वर आ रहे थे, मगर केन्दुझर रेलवे स्टेशन पर उन्हें पुलिस ने रोक दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को रोककर सरकार हमारे आंदोलन को खत्म नहीं कर सकती है। हम जायज मांग को लेकर सड़क पर उतरे हैं और मांग पूरी न होने तक हमारा आन्दोलन जारी रहेगा। सरकारी आन्दोलन को नहीं दबा सकती है। प्रदर्शनकारियों की ओर से सरकार पर किसान नेताओं को गिरफ्तार करने का आरोप भी लगाया गया है।
Published on:
04 Nov 2018 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
